अक्सर ही हमारे आसपास रोजाना कोई न कोई ऐसे मामले आते ही रहते हैं जो कि प्रेरणादायक बन जाते हैं वही हम बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने हफ्ते के पहले दिन ही एक ऐसे ही मामले को ट्विटर पर याद किया है उन्होंने इस मामले से जुड़ा हुआ एक ट्वीट भी शेयर किया और कहा कि वह इस को याद करके ही इस हफ्ते की शुरुआत करना चाहते हैं! नाम बदलकर चीन ने किया था भारत मे इन APPS को लांच,पकड़ी गई चोरी और भारत सरकार ने…
दरअसल यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है जिसमें 37 वर्ष की व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर फंसी हुई महिला को ट्रेन से बचाने के लिए सब कुछ कर दिया और यह मामला इस महीने की शुरुआत का ही है वही 5 फरवरी को देर शाम इस मामले में एक महिला रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी लेकिन वह बीच में ही फस कर रह गई तभी वहां सामने से ट्रैक पर दौड़ती मालगाड़ी आ रही थी और उसी समय कारपेंटर का काम करने वाले मोहम्मद महबूब वहां से गुजर रहे थे!
ऐसे में मोहम्मद महबूब की नजर जैसे ही उनके ऊपर पड़ी उन्होंने अपनी परवाह नहीं की और महिला को बचाने के लिए ट्रैक पर कूद पड़े वहीं उन्होंने महिला को धक्का देकर ट्रैक पर लिटा दिया और खुद भी लेट गया और दोनों वहीं लेटे रहे और मालगाड़ी के डिब्बे ऊपर से गुजर 13 गए वहीं देखते ही देखते मालगाड़ी की 28 बोगियां निकल गई और दोनों सुरक्षित रहेंगे वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया था इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था!
वहीं इस पूरे मामले से जुड़े हुए वीडियो को अब आनंद महिंद्रा ने शेयर किया और लिखा है कि इस मामले को याद करते हुए इस हफ्ते की शुरुआत करना चाहता हूं अतुल्य साहस अतुल्य निस्वार्थ भाव अतुल्य भारत हमारे चारों ओर रोल मॉडल मौजूद है!
I start the week by recalling this incident. Incredible courage; incredible selflessness. Incredible India. There are role models all around us. #MondayMotivation https://t.co/yLXN7rZfK1
— anand mahindra (@anandmahindra) February 14, 2022