सरकार ने एक बार फिर 54 ऐप्स पर नकेल कस कर बैन कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. आपको बता दें कि साल 2022 में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सरकार ने ऐप्स पर नकेल कस कर इन पर बैन लगाया है। इस सूची में गरेना फ्री फायर भी शामिल है। साल 2020 से अब तक सरकार 270 से ज्यादा ऐप्स पर बैन लगा चुकी है। सबके सामने Kapil Sharma की माँ ने खोले बहु गिन्नी के काले राज,कहा मेरी बहु मुझे घर पर…
दोबारा किया गया लांच?
सूत्रों की माने तो सरकार ने उन ऐप्स को भी बैन कर दिया है, जो पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन थे। यानी इन ऐप्स का नाम बदलकर भारत में दोबारा लॉन्च किया गया। इनमें से ज्यादातर ऐप या तो संदिग्ध सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे थे या फिर यूजर्स की जानकारी के बिना अपना डेटा सीधे चीन भेज रहे थे। ऐसे ऐप्स को बैन करने के लिए सरकार पहले ही कई ऐप्स को बैन करने का आदेश दे चुकी है।
हटा दिया गए ऐप्स
Google Play Store और App Store से बैन किए गए ऐप्स को हटा दिया गया है। हालांकि, इनमें से कुछ ऐप अभी भी यूजर्स के फोन पर काम कर रहे हैं। यानी जिन लोगों ने ये ऐप पहले ही डाउनलोड कर लिया है, वे अपने फोन में एक्टिव हैं. हमें मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय जल्द ही बैन किए गए ऐप्स की लिस्ट जारी कर सकता है.
इसको किया बैन
गरेना फ्री फायर एंड ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, 54 ऐप्स ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट समेत बैन कर दिया गया है।