दिवंगत गायिका Lata Mangeshkar के पास था रॉयल गाड़ियों का कलेक्शन, रहती थी आलिशान बंगले में, इतनी छोड़ गई संपत्ति

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 92 साल की थीं. मंगेशकर को कोविड-19 पॉजिटीव पाए जाने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया था. स्वर कोकिला के निधन से भारतीय संगीत जगत में एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकता है संगीत के अलावा कारों और क्रिकेट की शौकीन मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाने गाए थे. BSNL यूजर्स की निकल पड़ी! Jio-Airtel-Vi के मुकाबले कंपनी दे रही अतिरिक्त वैधता

ये थी लता जी की दिनचर्या

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लता मंगेशकर रोजाना सुबह 6 बजे उठ जाती थीं. इसके बाद सुबह का नाश्ता करती थीं. स्वर कोकिला को गुलाब जामुन, दही बड़े, फिश करी, सूजी का हलवा, कीमा समोसा, जलेबी और चिकिन पसंदा जैसी चीजें बहुत पसंद थीं, लेकिन उम्र को देखते हुए उन्होंने स्पाइसी, खट्टे और ऑयली खाने से परहेज शुरू कर दिया था. यहां तक कि वे पानी भी गुनगुना ही पीती थीं. दोपहर के भोजन में वो बिल्कुल साधारण भोजन जैसे दाल, सब्जी और रोटी खाती थीं और रात का खाना हर हाल में 9.30 बजे तक खा लेती थीं. रात के समय वे सिर्फ दाल चावल खाना पसंद करती थीं.

25 रुपये थी पहली कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उनकी पहली कमाई 25 रुपये थी. उनकी लाइफस्टाइल काफी सिंपल थी लेकिन उनके पास कारों का बेहतरीन कलेक्शन था. रिपोर्ट्स के मुताबिक लता दीदी के पास करीब 370 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी. उनकी अधिकांश कमाई उनके गानों की रॉयल्टी से हुई थी. इसके अलावा उन्होंने अच्छा-खासा इंवेस्टमेंट भी किया हुआ था. वह साउथ मुंबई के पॉश इलाके में रहती थीं. लता मंगेशकर पेडर रोड स्थित प्रभुकुंज भवन में रहती थीं.

कारों की शौकीन

मंगेशकर के पास कारों का शानदार कलेक्शन था क्योंकि उन्हें अपने गैराज में बेहतरीन और स्टाइलिश कार रखने का शौक था. मंगेशकर ने काफी पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कारों की बहुत अधिक शौकीन हैं. लता दीदी ने बताया था कि उन्होंने सबसे पहले एक Chevrolet खरीदी थी. उन्होंने यह कार इंदौर से खरीदी थी. उन्होंने उस कार को अपनी मां के नाम से खरीदा था. इसके बाद उनके गैराज में Buick कार आई. उनके पास Chrysler कार भी थी.

यश चोपड़ा ने गिफ्ट में दी थी मर्सिडीज

लता दीदी को यश चोपड़ा ने गिफ्ट में मर्सिडीज कार दी थी. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था, “दिवंगत यश चोपड़ा जी मुझे अपनी बहन मानते थे और काफी स्नेह देते थे. ‘वीरजारा’ के म्यूजिक की रिलीज के समय उन्होंने एक मर्सिडीज की चाबी मेरे हाथ में रख दी और बताया कि वह मुझे कार गिफ्ट कर रहे हैं. मेरे पास अब भी वह कार है.”

सोशल मीडिया है स्तब्ध

सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के निधन की खबर सुन फैंस और सेलेब्स शॉक्ड हैं. सभी सिंगर की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. फैंस की आंखें नम हैं. आज हर भारतीय की आंखों में आंसू है. लता मंगेशकर की सुरीली आवाज उनके चाहनेवालों के कानों में गूंज रही है. अब ये आवाज हमेशा के लिए मौन हो गई है

लता जी की संपत्ति

स्वरकोकिला लता मंगेशकर जी के कंठ में साक्षात सरस्वती निवास करती थीं। जिसका अहसास उनके हर गानों से होता था। अपनी सिंगिग और बेहतरीन आवाज के दम पर लता जी ने तमाम शोहरत और दौलत कमाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लता जी का नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग 368 करोड़ रुपये है। जो वो दुनिया को अलविदा कहने के साथ अपने पीछे छोड़ गई हैं।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *