जैसा कि हर किसी को मालूम है कि शाहरुख खान ने गौरी खान के साथ लव मैरिज की है हालांकि इस शादी के लिए उनके परिवार वालों को मनाना पड़ गया क्योंकि शाहरुख खान मुस्लिम और गौरी एक ब्राह्मण परिवार से आती थी! वहीं 25 अक्टूबर 1991 को दोनों हिंदू रीति रिवाज से साथ बंधन में बंध गए थे और ऐसे में एक इंटरव्यू में जब गोरी से उनके धर्म के अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने पति के धर्म का काफी सम्मान करती है लेकिन इसका यह मतलब इनको नहीं है कि वह अपना धर्म बदल कर मुस्लिम बन जाए!
दरअसल गौरी खान जब करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन में पहुंची थी तो करण जौहर ने उनके और शाहरुख खान के धर्म के अंतर के बारे में पूछा था और इस पर गौरी का कहना था कि शाहरुख खान के माता-पिता नहीं है अगर वह होते तो वह इस बात का भी ख्याल रखते लेकिन हमारे घर में ऐसा नहीं है मैं ही दिवाली और होली जैसे त्यौहार मनाने की जिम्मेदारी लेती हूं इसलिए हिंदू वाले पार्ट का मेरे बच्चों में प्रभाव रहेगा लेकिन मुझे लगता है कि आर्यन खान अपने पापा के धर्म को फॉलो करेगा वह हमेशा खुद को मुस्लिम कहेगा जब वह मेरी मां को यह बात कहता है तो वह पूछती है क्या मतलब है तुम्हारा?
वही शाहरुख खान की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति के धर्म का काफी सम्मान करती है लेकिन इसका मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि वह अपना धर्म बदल ले वही वह आगे कहती है कि हमारी भी चेक बैलेंस है मैं शाहरुख खान के धर्म का सम्मान करती हूं लेकिन अपना धर्म नहीं बदल सकती और मुस्लिम नहीं बन सकती मेरा इसमें विश्वास नहीं है मुझे लगता है कि हर कोई अलग व्यक्ति हैं और अपना धर्म फॉलो करता है हालांकि किसी प्रकार का तिरस्कार नहीं होना चाहिए जैसा कि शाहरुख खान भी मेरे धर्म का तिरस्कार नहीं करते हैं!