जानिए किस तरह से खोज सकते अपना चोरी हुआ फ़ोन

आपका स्मार्ट फोन आज के युग में आपकी सारी जरूरी जानकारी रखता हैं। अगर मान लीजिए की आपका फ़ोन गुम हो जाए तो आप क्या करेंगे। आपकों यह जानकारी के लिए बता दे, एक स्मार्ट फ़ोन में सिक्योरिटी के लिए काफ़ी टूल दिए रहते हैं। जो आपके स्मार्ट फ़ोन को आसानी से ट्रैक कर सकतें है।

इसके लिए सबसे पहले

आपकों अपने फोन पर कॉल करके देखें की फ़ोन आपके आस पास ही होगा, यह आपने कई उसे गलती से चोदी दिया होगा, अगर यह फ़ोन ऑन होगा तो किसी भी इंसान के हाथ लगने पर वह इंसान आपका फ़ोन आप तक पहुंचा भी सकता हैं। अगर आपका फ़ोन स्विच ऑफ बता रहा तो सबसे पहले आपको अपना फोन लोक करना होगा।आजकल यह बेसिक सिक्योरिटी फीचर्स Android स्मार्टफोन हो या फिर iPhone में आराम से पाए जाते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन को दूसरे तरीकों से भी लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई दूसरा आपके डेटा तक ना पहुंच सके।

सबसे पहले iPhone यूजर्स को दूसरे मोबाइल से अपने डिवाइस में लॉगइन कर फोन को तुरंत Lost Mode डाले और Find My iPhone का भी मदद ले सकते हैं। अगर आप एक Android मोबाइल को इस्तमाल करते हैं, तो Android Device Manager की मदद ले सकते हैं।और यहां पर Find My Device ऑप्शन का मदद ले कर फिर सभी डेटा को डिलीट भी सकते हैं। Find My Device ऑप्शन की मदद तब काम आएगी जब आपके फोन में GPS ऑन होगा, तभी आप अपने फोन को ट्रैकिंग सर्विस मिलती है। iPhone में Find My phone का इस्तमाल इस तरह से कर सकते, iPhone की Settings> [your name] > Find My जाना होगा. यहां आपको अपनी Apple ID se साइन-इन करना होगा, उसके बाद Find My iPho को इनेबल करे।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *