जिओ के ग्राहकों को 84 दिनों के रिचार्ज को कराने के बाद अक्सर डेढ़ जीबी से लेकर 2 जीबी तक प्रतिदिन प्राप्त होता है और इसके लिए उन्हें 719 या ₹666 का रिचार्ज करवाना पड़ता है लेकिन बता दें कि कुछ ऐसे ग्राहक भी बाजार में मौजूद हैं जिन्होंने अपने घर में जिओ फाइबर या किसी और कंपनी का वाईफाई लगा रखा है और यही वजह है कि उन्हें मोबाइल डाटा की जरूरत काफी कम पड़ती है. जिओ के ऐसे ग्राहक कम कीमत में 84 दिनों वाला प्लान ढूंढते रहते हैं कि जिस के बदौलत उनका नंबर चालू रहे और कभी जरूरत पड़ने पर या बाहर जाने पर वह इंटरनेट का प्रयोग कर सकें.
जिओ के 395 रुपए वाला प्लान :
जिओ के इस प्लान में उपभोक्ता को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और 6GB डाटा भी प्राप्त होता है. बता दें कि इस प्लान के साथ आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी उपलब्ध होती है और 1000 एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. अगर किसी यूज़र के घर में फाइबर या वाईफाई लगी हुई है तो या प्लान उनके लिए काफी बेहतर उपाय हो सकता है.
एयरटेल के उपभोक्ता को चुकाने पड़ते हैं ₹60 ज्यादा:
बता दें कि एयरटेल ने भी कुछ इस तरह का विकल्प अपने यूजर को दे रखा है लेकिन उन्हें ₹455 का रिचार्ज करवाना पड़ता है जोकि जिओ से ₹60 ज्यादा है. इस प्लान में उपभोक्ता को 6 जीबी डाटा प्राप्त होता है और साथ ही साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध होती है. अगर जिओ के मुकाबले s.m.s. की बात कर तो जियो 1000 s.m.s. की सुविधा उपलब्ध वही एयरटेल मात्र 900 मैसेज करने की सुविधा देता है.