बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी का जन्मदिन है। अभिनेत्री आज अपना 40 वा जन्मदिन मना रही है। सनी का जन्म कनाडा के सोर्नया ओंटारियो में साल 1981 में 13 मई को एक सिख परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता ने पहले उनका नाम करनजीत कौर वोहरा रखा था। सनी लियोनी अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म जिस्म 2 से किया था। और आज सनी इस इंडस्ट्री का एक जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी है। अभिनेत्री सनी लियोन सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 50 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह हमेशा से ही अपनी तस्वीर शेयर करती रहती है जो कि उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है। सनी को इंडस्ट्री की एक बेबाक अभिनेत्रियों में भी गिना जाता है क्योंकि कभी भी सनी किसी बात को कहते हुए हिचकीचाती नहीं है।
http://https://www.instagram.com/p/CNP_8g2jC2J/?utm_source=ig_web_copy_link
कई बार उन्हें अपने पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ सवाल किए गए हैं जिससे सनी कभी भी बचती नजर नहीं आई बल्कि वे उन सवालों का जवाब बेबाकी से देती नजर आ रही है। और यही वजह है कि सनी जब कभी भी किसी चैट शो पर जाती है तो उस चैट शो के इस एपिसोड को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और उसमें लाखों में व्यूअर्स देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ अरबाज खान के चैट शो पिंच बाय में भी देखने को मिला था। आपको बता दें कि साल 2019 में अरबाज खान एक शो को होस्ट करते थे जीसका नाम था पिंच बाई । इस शो में एक बार के एक एपिसोड में सनी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था। इस चलते शो में उन्हें इमोशनल होते हुए भी देखा गया था। आपको बता दें कि अरबाज खान ने इस शो में सनी के जीवन की हर एक पहलू पर बात की थी और उन्होंने अभिनेत्री को उनका पुराना वीडियो भी दिखाया जिसमें अभिनेत्री ने प्रभाकर नाम की किसी व्यक्ति के इलाज के लिए मदद मांगी थी इस पोस्ट को देखते ही सनी काफी इमोशनल हो गई ।
http://https://www.instagram.com/p/Bwl9fykhixz/?utm_source=ig_web_copy_link
जब उनसे इस वीडियो के बारे में पूछा गया तब उन्होंने इस पोस्ट के बारे में बात करते हुए सनी काफी भावुक हो गई और कैमरे के सामने ही रो पड़ी और उनके आंसू नहीं रुक रहे थे। अरबाज खान के उस चैट शो में सनी लियोन ने इस पोस्ट के बारे में बात कर ते वह बताया कि जिसके लिए वह मदद मांग रही थी वह प्रभाकर उनका मुंह बोला भाई था। दरअसल उनकी बेटी निशा प्रभाकर को मामा कहकर बुलाती थी। सनी ने बताया कि हम उसे बचा नहीं पाए। दरअसल प्रभाकर को किडनी संबंधित समस्या थी और इसी के इलाज के लिए वह लोगों से मदद मांग रही थी। इसके अलावा भी अपने करियर की शुरुआती दौर में सनी ने काफी कुछ सहा और उनके पोस्ट के बारे में हम सब जानते ही हैं मगर उन्होंने 2013 में वह दुनिया हमेशा के लिए छोड़ दी और अब यह बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही है।