जैसा कि आप जानते है, आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट निकलने के बाद युवाओं में भारी आक्रोश छाया हुआ हैं। वहीं बिहार से लेकर कई जिलों में विरोध किया गया, कही छात्रों द्वारा ट्रेन के डिब्बों में आ ग जनि की, तो कही इससे भी ज्यादा। इसी दौरान सबका ध्यान खींच लिया है, अपने अनोखे अंदाज से पढ़ाने वाले युटुबर चर्चित पटना वाले खान सर, जिस पर हाल ही में पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है, तो चलिए जानते इसके पीछे की वजह। ये भी पढ़े- Katrina Kaif से लेकर Kajol तक, इन एक्टर्स ने काफी छोटी उम्र में झेला पेरेंट्स के Divorce का दर्द
आपको बता दें, उनके ऊपर सोमवार को पटना में विरोध के दौरान हिं सा भड़ काने के आ रोप में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 और 120-बी के तहत केस दर्ज कराया गया हैं। यहीं नही इनके अलावा, एसके झा, नवीन, अमरनाथ, गगन प्रताप, गोपाल वर्मा और बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह 24 जनवरी को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने जोरदार हंगामा करने के बाद से शुरू हुआ था, जिसमे 300 से 400 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया था। वहीं पुलिस के सामने इनके दिए बयान के आधार पर खान सर और दूसरे कोचिंग संस्थान चलानेवालों पर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।