Google Doodle: Sir John Tenniel कौन थे, जिनकी 200वी जयंती पर गूगल ने बनाया खास डूडल

Sir John Tenniel: 28 फरवरी 2020 के दिन महान इंग्लिश illustrator, ग्राफिक humorist और राजनीतिक कार्टूनिस्ट की 200वी जयंती पर गूगल ने खास डूडल तैयार किया! Sir John Tenniel का 28 फरवरी को जन्मदिवस था! जिस पर गूगल ने उनको खास उपहार दिया! Sir John Tenniel का जन्म 28 1820 को वेस्ट लंदन की बेवासेंटर में हुआ था! सर जॉन टेनील को उनके कार्टूनों के लिए भी याद किया जाता है!

साला 1893 में कला के क्षेत्र में सर जॉन टेनील को उनकी उपलब्धियों के लिए नाइट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया था! उन्हें चित्रकारी और व्यंग्य कला में महारत हासिल थी जिसके चलते उन्हें नाइट की उपाधि से नवाजा गया था! सर जॉन टेनील का जन्म हुगेनोट वंश के एक तलवारबाज जॉन बुपटिस्ट टेनील के यहां हुआ था!

टेनील ने रॉयल एकेडमी स्कूलों में पढ़ाई की और 16 साल की उम्र में उन्होंने सोसाइटी ऑफ ब्रिटिश आर्टिस्ट्स में प्रदर्शनी के लिए ऑयल्स चित्रों को प्रस्तुत किया! फिर उन्होंने वेस्टमिंस्टर के नए पैलेस में एक प्रतियोगिता के लिए 16 फुट ऊंचा कार्टून बनाया, इसके लिए उन्हें 100 यूरो की सम्मान राशि मिली थी! साल 1914 में फरवरी के महीने में ही सर जॉन टेनील का निधन हो गया था, तीन दिन बाद वह 94 साल के होने जा रहे थे! उनके निधन के 100 साल बाद भी लोग उनके कार्टूनों को याद करते हैं!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …