कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद कर पिछले साल सुर्खियों में आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले हफ्ते से ही अन्य कारणों से चर्चा में हैं। दरअसल आयकर विभाग ने सोनू सूद पर इनकम टैक्स चोरी करने का आ रोप लगाया है. आयकर विभाग ने सोनू पर सोनू के 6 ठिकानों पर छापे मारी कर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आ रोप लगाया है. अब सोनू सूद ने इस मसले पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
सोनू सूद ने एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।’ इस लंबे पोस्ट में सोनू ने लिखा, ‘आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती वक्त खुद ऐसा करता है। मेरी खुशनसीबी है कि मैं अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा कर सका। मेरे फाउंडेशन में मौजूद एक-एक रुपया कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए है। इसके साथ ही कई मौकों पर मैंने विज्ञापन देने वाले ब्रैंड्स को मेरी फीस डोनेट करने को भी प्रोत्साहित किया है ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े।
अभिनेता सोनू सूद ने आगे लिखा, मैं कुछ मेहमाहों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था। अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं। कर भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरा सफर जारी रहेगा। जय हिंद।