भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जितने ध्यान से राहुल गांधी का भाषण सुनते हैं और सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं, उतने ध्यान से कांग्रेस के कार्यकर्ता भी नहीं सुनते और नए ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं! जी हां ऐसा लगता है राहुल गांधी को सोशल मीडिया पागल और मूर्ख साबित करके ही मानेंगे! कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने भाषण को चाहे कितना भी ध्यान से दे ले लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया की टीम उसमें खामी निकाल देती है और उसे वायरल कर देती है! और उसके बाद राहुल गांधी की फजीहत होने लगती है!
BEST ONE YET 😂😂 By The Always HIGH on wееd COMEDY KING 😂😂😂 "Cheel Berozgar hain" 😂😂🤣🦅#बेरोजगार_राहुल_गाँधी है #बेरोजगार_चील ??? pic.twitter.com/Vtz6w6BkF6
— 🇮🇳 मुमुक्षु सनातनी (मोदी का परिवार) (@Pratyangira1) February 7, 2020
दिल्ली के विधानसभा चुनाव प्रचार का राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह यह बोलती नजर आ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार की वजह से चील, पच्छी बेरोजगार हो गए! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह रहे है! मुझे एक बात समझाओ… ये जो चील है! ये यहाँ क्यों उड़ रही है? मुझे बताएं कि ये चील यहां क्या कर रहे हैं… क्या कोई मुझे बता सकता है? वे पिछले पांच साल से उनको रोजगार नहीं मिल रहा है… इसका कारण नरेंद्र मोदी है… इसका कारण आरएसएस है, इसका कारण है भाजपा!
हालांकि वीडियो की पड़ताल हुई तो मालूम पड़ा कि राहुल गांधी का यह वीडियो एडिट किया हुआ है गलत तरीके से पेश किया हुआ है! जिसके कारण राहुल गांधी की फजीहत हो सके!