सर्वे: जनता से पूछा क्या ममता बनर्जी के काम से खुश है, तो मिला ऐसा जवाब हो सकता है बड़ा उलटफेर

हाल ही में एबीपी न्यूज़ और सी वॉटर ने मिलकर एक बड़ा सर्वे किया है! एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के अनुसार, सर्वे के दौरान राज्यों में जाकर वहां की जनता से बातचीत की जा रही है! जनता से वहां के सीएम के बारे में पूछा जा रहा है! उनसे सवाल किया जा रहा है कि क्या आप अपने मुख्यमंत्री के काम से खुश है या नहीं! इस सर्वे में जब सभी राज्यों का सर्वे हो रहा था और जब सर्वे बंगाल तक पहुंचा तो वहां के लोगों से पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम से खुश है! तो जनता ने कुछ ऐसा जवाब दिया आइए जानते हैं?

एबीपी न्यूज़ के द्वारा हो रहा सर्वे मुख्यमंत्री को लेकर था जो कि सभी राज्यों में किया गया है! बता दें कि यह सर्वे 25 जनवरी को समाप्त हुआ लगभग 12 हफ्तों तक चला! इस सर्वे की खासियत है कि 543 लोकसभा सीटों पर सभी राज्यों की जनता से बातचीत की गई! कुल मिलाकर 30,240 लोगों से बात करके यह सर्वे समाप्त किया गया! इसी सर्वे के दौरान पश्चिम बंगाल के लोगों से भी बातें की गई!

सर्वे के दौरान बंगाल की जनता से जब पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम से खुश है तो जवाब बड़ा चौंकाने वाला आया! पश्चिम बंगाल में 67% लोगों का मानना है कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम से खुश है! वहीं 31% लोग ऐसे भी थे जो ममता बनर्जी के काम से खुश नहीं दिखे! इनमें से 2% लोग ऐसे हैं जो कुछ मुद्दों पर संतुष्ट नहीं है हालांकि बाकी मुद्दों पर उनका में बनर्जी से संतुष्ट नजर आ रहे!

निष्कर्ष: दरअसल, सर्वे होना अब लाजमी है क्योंकि विधानसभा चुनाव सभी राज्यों में होनी है! दिल्ली में विधानसभा चुनाव सर पर आ चुके है! इससे से निष्कर्ष निकलता है कि विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का बोलबाला रहने वाला है! हालांकि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में पूरा दमखम दिखाने के लिए तैयार है! और सर्वे के अनुसार, 31% लोग ममता बनर्जी से नाखुश है यानी वह किसी अन्य पार्टी की तरफ जा सकते हैं! जो 67% लोग है ममता बनर्जी के कामों से खुश है परंतु विधानसभा के चुनाव होंगे और जब नतीजा जाएगा तो बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …