देश में नागरिकता कानून का विरोध हो रहा है! लेकिन वहीं इसके बाद एनआरसी पर चर्चा भी जोरों शोरों पर है! देश के विपक्षी दल एनआरसी के मुद्दे को लेकर काफी चिंता भी जाहिर कर रहे हैं! दरअसल, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि मान कर चलिए कि एनआरसी भी आने वाला है! तो ऐसे में विपक्षी दलों का चिंतित होना तो लाजमी है! एनआरसी लागू होने के बाद यह निश्चित किया जाएगा कि कौन भारत का नागरिक है और कौन भारत का नागरिक नहीं है! जिन लोगों का नाम एनआरसी में नहीं आएगा वह भारत के लोग नहीं कराए जाएंगे यानी अवैध नागरिक कहलाएंगे!
list of papers which will be required to prove citizenship under NRC, list of document in NRC-
अबे ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे सिद्ध करेंगे कि हम भारत के नागरिक है! इन्हें साबित करने के लिए हमें कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी! तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए! जिससे आप साबित कर सके कि आप भारत के ही नागरिक है!
सबसे पहले आती है लिस्ट वन (अर्थात इन डाक्यूमेंट्स में से कोई भी आपके पास हो)
आपका 1951 की एनआरसी में नाम होना चाहिए! 24 मार्च 1971 से पहले जो मतदान हुए हैं उस मतदाता सूची में नाम हो! जमीन या काश्तकारी के कागज हो! नागरिकता प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, रिफ्यूजी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, एलआईसी, सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई भी प्रमाण पत्र या लाइसेंस, सरकारी नौकरी के कागज, बैंक या डाक का खाता, जन्म प्रमाण पत्र, बोर्ड या यूनिवर्सिटी का प्रमाण पत्र, कोर्ट से जुड़े दस्तावेज अगर आपके पास इनमें से कोई भी एक आईडेंटिटी है तो आप लिस्ट वन में भारत के नागरिक होने का दावा ठोक पाएंगे!
लिस्ट दो (अर्थात इनमें से कोई भी आईडेंटिटी हो)
आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर पहली लिस्ट में आपके नाम से ना होकर आपके बड़े (यानी दादा/दादी, नाना/नानी आदि) किसी का भी पहली लिस्ट में नाम है तो आपको दूसरी लिस्ट के इन कागजातों की जरूरत पड़ेगी!
जैसे कि- जन्म प्रमाण पत्र, जमीन के कागज, बैंक या एलआईसी या डाकघर के रिकॉर्ड, बोर्ड या यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड, अगर महिला शादीशुदा है तो सर्किल ऑफिसर या पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र, मतदाता सूची में नाम, राशन कार्ड, अन्य कोई कानूनी रूप से माननीय दस्तावेज अगर पहली लिस्ट में आपके बड़ों का नाम आता है तो आपको दूसरी लिस्ट के लिए इन आइडेंटिटी की जरूरत पड़ेगी!