अयोध्या केस में शनिवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राजनीतिक जगत में खलबली मचा दी है। कोर्ट के फैसले का हर ओर स्वागत हो रहा है। कोर्ट ने रामलला विराजमान को भूमि का मालिकाना हक दे दिया है। इस फैसले के बाद पीएम मोदी हों या योगी आदित्यनाथ, सभी ने फैसले का स्वागत किया। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी फैसले पर बयान दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ही नोटिस जारी कर दिया था कि शनिवार को वो अयोध्या केस में फैसला सुनाने जा रहा है। इसी वजह से पूरे यूपी की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई थी। वहीं देश के दूसरे राज्यों में भी अलर्ट जारी था। कोर्ट के फैसले की बात करें तो जजों ने विवादित जमीन को तो रामलला विरामजान को दे दिया लेकिन मुस्लिम पक्ष के लिए भी पांच एकड़ भूमि देने का आदेश दे दिया है।
अयोध्या के फैसले पर भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी अपना मौन तोड़ दिया। उन्होंने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिये मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस वजह से खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। आडवाणी बोले कि भगवान ने उनको विशाल आंदोलन में योगदान देने का अवसर दिया था। उन्होंने अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन देने के कोर्ट के फैसले का भी सम्मान किया।