साइंस की क्लास में पप्पू बड़े आराम से सो रहा था, टीचर ने गुस्से से कहा- क्लास में सो रहे हो, नालायक, सुनिये मज़ेदार जोक्स

आपको बता दिया जाए कि कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता नज़र आता है। क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नही हो सकता और आजकल के इस व्यस्त जिंदगी में खुश रहना बेहद ज़रूरी नज़र आता है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की कुछ वजह बताएंगे। जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मज़ेदार चुटकुले बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला।

Joke 1– गर्लफ्रेंड- अब हम बहुत ज्यादा बदनाम होते नज़र आ रहे हैं।

चलो शादी कर लेते है

बॉयफ्रेंड- लेकिन यह बात तो बताओ इतनी बदनामी के बाद हमसे शादी करेगा कौन?

 

Joke 2– आलू ले लो आलू ले लो..ताज़ा ताज़ा आलू

राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है जैसी नज़र आ रही हैं

पप्पू- चुप हो जा तु वरना मक्खियां फिर से आ जाएंगी

 

Joke 3– एक बनारसी की तपस्या से बेहद खुश होकर भगवान उसको अमृत देते हैं, लेकिन वो साफ साफ इंकार कर देता है।

भगवान- क्यों मेरे भक्त तुम अमृत क्यों नही पी रहे?

बनारसी- पान खाया हूँ प्रभु!

 

Joke 4– पत्नी टप्पू से- आपको एक हफ्ता हो चुका है, आपने अब तक प्यार नहीं किया है

टप्पू अपनी पत्नी- तुम्हारी बहन की शादी हैं न

पत्नी- तो क्या हो गया?

टप्पू- मैं तुम्हारी बहन को प्रैक्टिस करा रहा हूं!

Joke 5– क्लास में सभी लड़के पप्पू को बुआ-बुआ कहकर चिढ़ाते हैं।

एक दिन पप्पू यह बात टीचर से कही

टीचर ने सभी लड़कों को कहा कि जो लड़के इसको बुआ-बुआ कहकर चिढ़ाते हैं वे कृपा खड़े हो जाएं

एक लड़के को छोड़कर सभी लड़के खड़े कृपा कर खड़े जाए

टीचर ने उस लड़के से सवाल किया, “क्या तुम इसे बुआ

नहीं कहकर बुलाते है?”

लड़का- सर, मुझे सब फूफा कहकर बुलाते है।

 

Joke 6– पत्नी- सुनो जी…डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने के लिए बोला है

पति पत्नी से – दूसरे डॉक्टर के पास जायेंगे

 

Joke 7– पति- आज खाने में क्या बनाया है?

पत्नी- GST

पति- क्या?

पत्नी- गरमागरम सेव टमाटर बनाया है

 

Joke 8– कुंडली मिलवानी है तो सास-ननद और बहू की मिलवाना चाहिए

लड़के का क्या ही बात है, भगवान की मर्जी है सब

समझ कर गुजारा कर लेता है..!!

 

Joke 9– तूफान का इंतजार कभी नहीं चाहिए..

बीवी के साथ हमेशा बाहर डिनर का प्रोग्राम बनाना चाहिए,

बीवी के तैयार करने के बाद प्रोग्राम केंसिल कर दे।

तूफान खुद ब खुद आ जायेगा…

 

Joke 10– एक शराबी छत से नीचे गिर पड़ा।

सब लोग आए और एक दूसरे से पूछने लगे ??

शराबी- पता नही क्या हुआ है, मैं भी अभी तुरंत नीचे आया हूं

 

Joke 11– पति और पत्नी दुकान से निकलते हैं

फ़कीर कहते है- ऐ हुस्न की मल्लिका अंधे को 5 रुपये दे दे रे बाबा

पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला- दे दो यह सच में अंधा है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …