छोटे पर्दे पर सीरियल भाभी जी घर पर है, घर घर में मशहूर है पर लोग इस सीरियल को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. मालूम हो कि इस सीरियल के सभी कलाकार बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग भी लाजवाब है. फेमस किरदारों में शामिल है अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहे शुभांगी आत्रे, मनमोहन तिवारी के रूप में रोहिताश गौड़, अनिता भाभी के रूप में नजर आने वाली और विभूति नारायण मिश्रा के रुप में आसिफ शेख. ये भी पढ़े- Mukesh Ambani और Nita Ambani की सैलरी जानकर रह जायेंगे दंग
आज इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे गोरी मेम के नाम से मशहूर सौम्या टंडन की. बता दें कि सौम्या टंडन इस सीरियल में अनिता भाभी का किरदार निभाती थी और अब इस शो का हिस्सा नहीं है.
मालूम हो कि सौम्य टंडन इस सीरियल का हिस्सा बिल्कुल शुरुआत से रही है और तकरीबन 5 वर्षों तक उन्होंने अनिता भाभी का किरदार निभाया है, सौम्या के ही बदौलत था कि अनिता भाभी का किरदार लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ और जब उन्होंने इस सीरियल को छोड़ने का फैसला लिया तो उनके प्रशंसक दंग रह गए. लोग अचंभित थे कि उन्होंने अचानक से या सीरियल को छोड़ दिया और जब उनके एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर उनसे यह सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि 5 वर्षों से एक ही किरदार को निभाते निभाते वह बोर हो गई थी.
बताते चलें कि सौम्या टंडन के जाने के बाद उनकी जगह नेहा पेंडसे नदी है और साथ ही साथ ही यह भी बता देती अंगूरी भाभी का किरदार भी पहले शिल्पा शिंदे निभाती थी और शिल्पा शिंदे के वजह से यह सीरियल इतनी ऊंचाई प्राप्त कर सका और सीरियल प्रोड्यूसर के साथ एक विवाद के बाद उन्होंने सीरियल को टाटा बाय बाय कर दिया और उसके बाद सुभागी की इस सीरियल में एंट्री हुई.