Mukesh Anbani And Nita Ambani Salary: हमारे देश के जाने माने सबसे अमीर बिजनैस मैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हो! लेकिन जब कोई भी कंपनी होती है तो उसका कोई भी मालिक नहीं होता हैं! कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स हुआ करते हैं! जैसा कि आप सभी जानते हैं मुकेश अंबानी का की सबसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन के नाम से जाने जाते हैं!
See More: 57 की उम्र में Sunny Deol ने 19 की एक्ट्रेस के साथ दिए थे इंटिमेट सीन, छूटे थे पसीने
आपको ये बात जान कर काफी हैरानी होगी की मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी समेत तीनों बच्चों को ही रिलायंस कंपनी की तरफ से मंथली सैलरी पे की जाती है!
Mukesh Anbani And Nita Ambani Salary
बीते रविवार को ही हम सब के सामने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप की तरफ से जो आंकड़े सामने आए हैं! उसमे रिलायंस कंपनी को भारी भरकम ग्रोथ मिली है! रिलायंस का मार्केट कैप 69,503.71 करोड़ रुपए से बढ़ कर सीधे 17,17,265.94 करोड़ रुपए हो चुका है!
मुकेश अंबानी को कितनी ही सैलरी क्यों न मिलती हो पर आपको यह जान कर बिल्कुल ताज्जुब होगा कि पिछले वित्तीय वर्ष में मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी से एक रुपए कि भी सैलरी नहीं ली! उन्होंने इस बढ़ती कोविद महामारी के कारण ही खुद को सैलरी देना ही बंद कर दिया था!
रिलायंस ने इस बात की जानकारी खुद जारी की है! और कंपनी ने यह भी सबको बताया है कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में मुकेश ने अपनी मेहनत के बदले सिर्फ 0 रुपए की सैलरी ली है!
कितनी तनख्वाह लिया करते थे Mukesh Ambani –
इस वित्तीय वर्ष से पहले की अगर हम बात करे तो मुकेश अंबानी खुद को ही सैलरी दिया करते थे! साल 2019-20 में कंपनी मुकेश अंबानी को ही 15 करोड़ रुपए सालाना के हिसाब से ही सैलरी दिया करती थी! हम आपको बता दें कि साल 2008 से ही मुकेश को 15 करोड़ रुपए सैलरी मिलना शुरू हुई थी तब से अबतक उन्हें सिर्फ इतनी ही सैलरी मिला करती है!
नीता अंबानी को कितनी सैलरी मिला करती है-
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की गैर-कार्यकारी निदेशक हैं! वित्तीयवर्ष 2020-21 में कंपनी ने उन्हें सिर्फ सिटींग फीस के नाम पर ही 8 लाख रुपए दिए थे और उनके कमीशन के तौर पर 1.65 करोड़ ही रुपए मिले थे!