Pakistan Samjhauta Express Suspends: अनुच्छेद-370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से बढ़े तनाव के बीच अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) पर रोक लगा दी है! पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है!
बता दे कि भारत के साथ व्यापार बंद करने के बाद आज पाकिस्तान ने लाहौर से अटारी तक आने वाली समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रोक दिया है! आर्थिक तंगी से गुजर रहे पाकिस्तान ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब भारत द्वारा पुलवामा हमले के बाद मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा छीने जाने की वजह से भारत में उसका एक्सपोर्ट बहुत कम हो चुका है! पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक बाघा बॉर्डर पर रेलगाड़ी को रोका गया है!
Pakistan suspends Samjhauta Express services, says Pakistan media. pic.twitter.com/JzsWJzbeBA
— ANI (@ANI) August 8, 2019
बता दे अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था! लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाए! पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार डॉन की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) ने बुधवार को पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों को कम करने और भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करने का ‘संकल्प’ लेते हुए, कश्मीर पर कब्जे के संबंध में हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर कई बड़े फैसले लिए!
इंडिया टीवी पर भाजपा के रविंद्र रैना ने दिया जवाब
बता दे की पहले पहले पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी की थी! और अब समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया गया! जब इंडिया टीवी के शो में एंकर ने रविंद्र रैना से पूछा कि आप इस फैसले पर क्या कहेंगे और फसे हुए यात्री का क्या होगा! तब रविंद्र रैना ने बड़े कड़े लफ्ज़ो में कहा कि हम भारतीय नागरिको को सही सलामत वापस लाएंगे! उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता!