Sushma Swaraj die heart attack delhi hospital aiims: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है! दिल का दौरा पड़ने के बाद, उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनके इलाज के लिए पाँच डॉक्टरों की एक टीम को नियुक्त किया गया था! वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज को गंभीर हालत में रात 9.35 बजे एम्स में भर्ती कराया गया! जहां उसकी हालत बेहद गंभीर थी! जब स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, नितिन गडकरी अस्पताल पहुंचे हैं! वहीं, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स पहुंचे हैं! पीएम मोदी कुछ ही समय में सुषमा स्वराज के घर पहुंचेंगे! सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया जा रहा है!
शमा स्वराज लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी प्रत्यारोपण भी किया गया था! उन्होंने बीमारी की वजह से 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा! 2014 में, सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला! सुषमा भाजपा शासन के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री भी थीं! उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ! करीब तीन घंटे पहले धारा 370 हटने के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था! मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में, सुषमा ने मंत्री पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया! सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से पिछले लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया!
सुषमा जैसा कोई नहीं
7 बार सांसद रहीं सुषमा स्वराज ने 2014-2019 तक मोदी सरकार के कार्यकाल में विदेश मंत्री का पद संभाला! जब भी विदेश में रहने वाले भारतीयों को परेशानी हुई, सुषमा स्वराज ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया! सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को अंबाला में हुआ था! राजनीति में आने से पहले सुषमा स्वराज ने सुप्रीम कोर्ट में वकील के पद पर भी काम किया! 1977 में, जब वह 25 साल की थीं, तब वह भारत की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बन गईं! उन्होंने 1977 से 1979 तक समाज कल्याण, श्रम और रोजगार जैसे 8 मंत्रालयों से मुलाकात की! इसके बाद 27 साल की उम्र में, 1979 में वह हरियाणा में जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष बनी!
सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट
प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji – Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019
उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी जी धन्यवाद किया! उन्होंने कहा मैं अपने जीवन के इस दिन प्रतीक्षा कर रही थी!
सुषमा स्वराज की विदाई पर कुछ अनमोल ट्वीट
पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है।
उन्होंने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) August 6, 2019
I'm beyond aggrieved at the passing away of Smt. #SushmaSwaraj A veteran politician and a pillar of the BJP, she was loved by everyone. She will be remembered as the most endearing & helpful politicians of recent times. My condolences to her family and friends. A huge loss for 🇮🇳 pic.twitter.com/JdI0vPxRJP
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) August 6, 2019
Former President Pranab Mukherjee: Shocked beyond words & distressed at passing away of #SushmaSwaraj. An astute parliamentarian, an effective orator&an excellent humane leader, she'll forever be remembered & missed. Hers was a story of hard work to heights! (File pics) pic.twitter.com/VWarrAyIsA
— ANI (@ANI) August 6, 2019
G N Azad, Congress: We're shocked, we never imagined that she'll leave us so soon. I knew her since 1977 when I was in youth Congress, we knew each other for last 42 years. We never called each other by name, she used to call me 'bhai' & I used to call her 'behen'. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/A9Iua6LE6P
— ANI (@ANI) August 6, 2019
Rahul Gandhi: I’m shocked to hear about demise of #SushmaSwaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines. My condolences to her family in this hour of grief. May her soul rest in peace.(File pics) pic.twitter.com/S9pRzQDaiL
— ANI (@ANI) August 6, 2019
Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019