हिमा दास की राह पर निकली देश की एक और बेटी, जीते 2 गोल्ड मैडल, किया देश का नाम रोशन

Aayesha Win 2 Gold Medal: देश में इस समय क्रिकेट से ज्यादा एथलीट सुर्खियों में बना हुआ है! जब एथलीट की बात आती है तो हिमा दास को कौन भूल सकता है! जिन्होंने मात्र 20 दिनों के अंदर 5 गोल्ड मेडल जीते! जिसकी बदौलत आज भारत एथलीट की दुनिया में बड़े मुकाम पर खड़ा है! हिमा दास की राह पर ही देश की एक और छोटी परी इस दौड़ में शामिल हो गई है! बता दे दिल्ली के मुस्तफाबाद मैं रहने वाली छोटी सी लड़की ने कॉन्टीनेंटल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है! जहां एक तरफ देश का सिर हिमा दास ने ऊंचा किया वहीं दूसरी ओर इस बच्ची ने भी देश का कद ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी!

जानते हैं कौन है वह लड़की और क्या हुआ

बता दे की हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे हैं दिल्ली के मुस्तफाबाद की रहने वाली है! जिनका नाम आयशा है! यह लड़की काफी बड़ी परिवार से ताल्लुक रखती है! आयशा दिल्ली के यमुना विहार के सर्वोदय कन्या विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है! उसके साथ साथ आयशा ने कॉन्टीनेंटल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है!

Aayesha Win 2 Gold Medal

इस चैंपियनशिप में आयशा शानदार प्रदर्शन को देख हर कोई गर्म कर रहा होगा क्योंकि मात्र 30 सेकंड में 95 जंप लगाइ! बता दे आयशा 4 साल से इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रही थी! राष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल जीत चुकी है! और अब देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है!

आयशा का परिवार

जैसा कि हमने आपको बताया ऐसा कोई रहीस खानदान से नहीं आती! उनका परिवार बड़ा ही सरल जीवन व्यतीत करता है! आयशा के परिवार में उसकी मां के अलावा विचार बहन भाई है! आयशा चौथे नंबर की अपने परिवार की बेटी है!

Aayesha Win 2 Gold Medal

आयशा ने बताया कि वह अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती थी और देश के लिए कुछ करना चाहती थी ताकि मेरा परिवार सम्मान पूर्वक जिंदगी व्यतीत कर सकें!

पिता से मिली सीख

आयशा के पिता शमीम अहमद उसे रोप स्क‍िपिंग का इंटरनेशनल प्लेयर बनाना चाहते थे! इस खेल में ध्यान, स्टेमिना और जबरदस्त प्रेक्टिस की जरूरत पड़ती है! जिसके लिए आयशा खूब मेहनत भी करती थी! आयशा सरकार से चाहती थी कि खेल स्तर को आगे बढ़ाने के लिए मदद की जाए ताकि देश का नाम गर्व से ऊंचा हो सके!

Aayesha Win 2 Gold Medal

उनके पिता का कहना था कि मेरी छोटी बेटी बहुत मेहनती है, काबिल है जो कि उसने साबित करके दिखाया है! अगर सरकार भी थोड़ा सा कदम बढ़ाए तो हमारी बेटियां भी देश के लिए बहुत काम कर सकती है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …