अभी अभी: पाकिस्तान की अब खुली आंख, आतंकी हाफिज सईद को लाहौर से किया गिरफ्तार

Saeed Hafiz Arrest Pakistan: पुलवामा, उरी और मुंबई हमले समेत भारत में कई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पर बड़ी खबर सामने आ रही है! पाकिस्‍तानी मीडिया से इस वक्‍त एक बड़ी खबर आ रही है कि मोस्‍ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया है! 2009 में हुए टेरर फंडिंग के एक मामले में पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने उसे लाहौर से गिरफ्तार किया! उसको न्‍यायिक हिरासत में भेजा जाएगा! सूत्रों के मुताबिक इस घटनाक्रम पर भारत सरकार की भी नजर है!

उल्‍लेखनीय है कि जमात-उद-दावा आतंकी संगठन का सरगना हाफिज सईद 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों (26/11) का मुख्‍य साजिशकर्ता माना जाता है! सीटीडी ने हाफिज़ सईद समेत जमात-उद-दावा के 13 नेताओं के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए थे. सूत्रों से खबर मिली थी कि मामले दर्ज होने के बाद इनकी गिरफ्तारी तेज हो गई थी!

Saeed Hafiz Arrest Pakistan

बता दे कि हाफिज को ऐसे वक्‍त गिरफ्तार किया गया है जब कुछ दिनों के भीतर ही इमरान खान अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं! बता दें कि हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य चेहरा माना जाता है! 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड भी सईद ही है! सईद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है! उस पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा गया है!

बता दे कि हाफिज को लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त सीटीडी ने गिरफ्तार किया! उसने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है! हालांकि पिछले दिनों हाफिज सईद व कुछ अन्य आतंकियों ने अपने खिलाफ दर्ज आतंकवाद वित्तपोषण मामले को लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती दी है! पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया था कि सईद के साथ जिन अन्य आतंकवादियों ने अपने खिलाफ दर्ज आतंकवाद के मामले को चुनौती दी है!

उनमें कुख्यात अब्दुर रहमान मक्की, आमिर हमजा, एम. यहया अजीज और चार अन्य शामिल हैं! इन सभी ने पाकिस्तान की केंद्र सरकार, पंजाब प्रांत की सरकार और देश के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) को प्रतिवादी बनाया है! हालांकि, पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हाफिज पर पहले भी ऐक्शन का ड्रामा किया चुका है, लेकिन उसके खिलाफ प्रभावी कदम कभी नहीं उठाया गया!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …