World Cup Semifinal: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका! मैनचेस्टर में खेले गए मैच में टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया! जिसके चलते न्यूजीलैंड की पारी के 47वें ओवर में बादल बरसने लगे, इसके बाद फिर शुरु नहीं हो सका! मालूम हो कि आज न्यूजीलैंड की पारी वहीं से शुरु होगी, जहां से बारिश ने खलल डाली थी! मतलब न्यूजीलैंड की टीम को बची हुई 23 गेंदें और खेलने को मिलेगी, फिर टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करेगी! बता दे कि आज दोबारा न तो टॉस होगा और न ही न्यूज़ीलैंड की टीम फिर से पूरा 50 ओवर बैटिंग करेगी!
भारत की गेंदबाई का कमाल
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की! हालांकि शमी को बाहर बिठाने से काफी आलोचना हो रही थी! लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नई पिच का शानदार इस्तेमाल किया! बुमराह और भुवी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांधे रखा, उन्हें खुलकर शॉट खेलने नहीं दिये! जिसके कारण 47 ओवर में महज 211 रनो तक ही अभी तक पहुंच पाया है न्यू ज़ीलैण्ड!
फिर से आज होगा पूरा मैच
जैसा कि आप जानते हो सेमी फाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा गया था! यानी अगर बारिश खलल डालती है तो मैच वही से शुरू होगा! इसका मतलब आज दोबारा न तो टॉस होगा और न ही न्यूज़ीलैंड की टीम फिर से पूरा 50 ओवर बैटिंग करेगी! और वही बची गेंद खेलकर भारत को लक्ष्य देंगी!
क्या है आज मौसम का हाल
मैनचेस्टर का मौसम कैसा रहेगा! मौसम विभाग के माने तो मैनचेस्टर में आज भी बारिश की संभावना है! लेकिन वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आज सिर्फ 0-10 फीसदी ही बारिश की आशंका है! मैनचेस्टर में आज धूप भी निकलेगी! दोपहर 12 बजे और फिर शाम को 5 बजे हल्की बारिश हो सकती है! इसके बावजूद 50 ओवर का खेल होने की पूरी उम्मीद है!