Mamta Govt Reservation: लोकसभा चुनाव से पहले से ही बंगाल का माहौल गर्म है! बंगाल में सरकार बनाने का सपना देख रही भाजपा सरकार लगातार वहां प्रयास कर रही है, अपनी सत्ता जमाने की! वही दूसरी और ममता सरकार ने अपनी जड़े मजबूत करनी शुरू कर दी है! पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है! ऐसे में ममता सरकार कुछ ऐसे मुद्दों को भुना रही है जिससे उन्हें इस बार भी सफलता प्राप्त हो! देश की न्यूज़ वेबसाइट जनसत्ता डॉट कॉम के मुताबिक मंगलवार को ममता बनर्जी ने ऐसा ही एक दांव खेल दिया! जिसका भारतीय जनता पार्टी को भी मन न होते हुए भी समर्थन करना पड़ा! इसमें सबसे ताजुब की बात तो ये है ममता ने ये फैसला तब लिया जब पीएम मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक कर रहे थे! सही समय पर सही चाल तो कोई ममता से सीखे! आइये जानते है क्या है फैसला?
TMC-BJP में जारी है घमासान
लोकसभा चुनावो के मध्य से ही कोई ना कोई वाकय इन दो बड़ी पार्टी में देखने को मिलता रहा है! चुनाव खत्म होने के बावजूद भी ये सिलसिला थमा नहीं! बता दे भाजपा पार्टी ने ममता सरकार लोकसभा चुनाव में तकड़ा झटका दिया था! जब उन्होंने बंगाल में 18 सीट हाशिल की थी! ये वाकई में ममता सरकार के लिए किसी झटके से कम नहीं था! तभी से अभी तक ममता सरकार अपनी साठ-गाठ को बचाने में लगी है! इसी के बाद से ममता बनर्जी बंगाल में नए दांव खेलते हुए अपनी पार्टी को मजबूत करने की योजना बना रही हैं!
ममता सरकार ने खेला ये बड़ा दांव
पश्चिम बंगाल जोकि देश का हार्ट कहा जाता है! क्योकि बड़े-बड़े विद्वान इसी राज्यों से देश को मिले है! लेकिन हाल में तो यहाँ की शैली ही बदल गयी है! आपसी हिंसा की खबरे सुनाई देने लगी है! जिसके चलते लोकसभा चुनाव में भी ममता सरकार को नुक्सान उठाना पड़ा था! लेकिन अब विधानसभा के लिए दांव खेला है! ममता बनर्जी ने मंगलवार को गरीब सवर्णों को पश्चिम बंगाल में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला करते हुए बड़ा दांव चल दिया! केन्द्र और राज्य सरकार की नौकरियों से लेकर शैक्षिक संस्थानों में गरीब सवर्णों को इसका लाभ मिलेगा! भाजपा समेत पूरे विपक्ष को ममता के इस दांव के आगे झुकना पड़ा और न चाहते हुए भी इस फैसले की सराहना करनी पड़ रही है!