VIDEO : सांड को अखिलेश पसंद है! अबकी बार रोड शो में मचाया उत्पात, कई सपाई हुए घायल

Akhilesh Road Show tragedy: VIDEO : सांड को अखिलेश पसंद है! अबकी बार रोड शो में मचाया उत्पात, कई सपाई हुए घायल! सांड है कि मानता नहीं! लगता है सांड अखिलेश यादव का पीछा नहीं छोड़ रहा। वो जहां भी जाते हैं, उनके पीछे-पीछे सांड जरूर वहां पहुंच जाता है।

Akhilesh Road Show tragedy –

25 अप्रैल को अखिलेश यादव की जनसभा में उत्पात मचाने के बाद शनिवार को सांड उनके रोड शो में भी घुस आया। उसके हमले से समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। इस दौरान रोड शो में कुछ देर तक अफरा-तफरी का महौल रहा।

दरअसल, अखिलेश यादव और डिंपल यादव का रोड शो जब कन्नौज शहर के पूर्वी बाईपास से पश्चिमी बाईपास की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में एक जगह सांड रोड शो में घुस आया, जिससे भगदड़ मच गई।

इस बीच सांड की चपेट में आकर कई कार्यकर्ता गिर पड़े। सांड एक कार्यकर्ता को रौंदता हुआ भी निकल गया।

इस घटना के बाद अखिलेश ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, ‘ये सांड पशुओं और किसानों की ओर से ज्ञापन लिए घूम रहा है।

बेचारा फिर गलत जगह आ गया। जाना था तिरवा, पहुंच गया छिबरामऊ।’

शायद आपको याद हो कि गुरुवार को कन्नौज में अखिलेश यादव और मायावती की चुनावी रैली होनी थी, लेकिन उससे पहले ही यहां भी एक सांड ने मैदान में ऐसा उत्पात मचाया था कि पुलिस के साथ-साथ अखिलेश और मायावती के भी पसीने छूट गए थे।

सांड की वजह से उनका हेलीकॉप्टर नीचे उतरने के बजाय आसमान में ही काफी देर तक मंडराता रहा था। हैरान-परेशान अखिलेश यादव को आखिरकार यूपी के डीजीपी को फोन करके मदद मांगनी पड़ी थी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली में आए सांड को भाजपा की साजिश बताया था। उन्होंने कहा था, ‘अब तो बीजेपी के जो आवारा जानवर हैं, हमारी चुनावी जनसभा में उनको छोड़े जा रहे हैं।

कल कन्नौज में हमारी जनसभा में वहां हमारे आने से पहले बीजेपी के लोगों ने ऐसा लगता है शरारत के तहत वहां पर आवारा जानवरों को भेजा।’

अब जिस तरह से अखिलेश की ही रैली में सांड का उत्पात दिख रहा है, कहीं लोग सच में ये न समझ लें कि ये भाजपा की ही साजिश है। अब बात चाहे जो हो, लेकिन अखिलेश यादव को सांड की वजह से परेशान तो जरूर हो गए हैं।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …