बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा परिणीति चोपड़ा जितनी ज्यादा खूबसूरत है उतनी ही ज्यादा फैशनेबल और स्टाइलिश भी है। साल 2012 में परिणीति फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अगर बात करें परिणीति की निजी जिंदगी की तो परिणीति चोपड़ा का जन्म सन 1988 में 22 अक्टूबर को हरियाणा में हुआ था। परिणीति अपनी फिल्मी करियर में लगभग कई एक्टरों के साथ काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्में हिट रही है। प्रियंका चोपड़ा की बहन ने अपने फोटोशूट से मचाया धमाल, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ
सिल्वर स्क्रीन पर परी जितनी ज्यादा मोडेस्ट और बेहतरीन दिखती है वही निजी जिंदगी में वह लगता है फैशन के मामले में पीछे रह गई। क्योंकि कुछ दोनो पहले मनीष मलहत्रो के बर्थडे पार्टी में भी परी को ऊप्स मोमेंट का शिकार होते देखा गया था।

वही हालही में परिणीति फिर से ट्रॉलर्स का शिकार हो गई जब उन्होंने कुछ अतरंगी कपड़े पहन के मीडिया वालो के कमरे के सामने कैद हो गई। दरअसल परिणीति चोपड़ा हार्ट शेप्ड ग्राफिक्स के साथ बॉस ग्रीन पैंट से बना एक ब्लैक एंड व्हाइट टॉप पहनकर पार्टी में पहुंची थी।

वहां पर जैसे ही पैपराजियों ने उनकी तस्वीरे क्लिक करना चालू किया वैसे ही लाइट के सामने उनका ड्रेस से उनका फिगर पूरी तरह साफ दिखने लगा।

इतना ही नहीं बल्कि परिणीति का यह कैजुअल लुक किसी भी शॉर्ट ड्रेस से ज्यादा एक्सपोज हो गया था जिसे शायद एक्सप्रेस को अपने कपड़ों की घटिया पसंद का एहसास हो गया। उस जगह पर परिणीति पूरी तरह से असहज हो गई थी और खुद को संभाल नहीं पाई थी।