The Wire always ready to negate and find flaws in anything: हमे ये फर्क नही पड़ता जब वे नरेंद्र मोदी को नीचा दिखाते हैं या बुरा बोलते हैं! लेकिन हमे जब बहुत खराब लगता है जब वे भारत को नीचा दिखाते हैं!
The Wire always ready to negate and find flaws in anything
अभी हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी एक फ़िल्म आ रही है जिसका नाम है ऊरी! उसके ट्रेलर लॉन्च पर देखिये द वायर ने क्या लिखा!
कैप्शन का अनुवाद: पोस्ट के ऊपर लिखा हुआ है! हम उस नए भारत से रूबरू हो रहे हैं! जहां भारत पाकिस्तान को खूनखराबे और हिंसा से सबक सिखाएगा!
टाइटल का अनुवाद: काले अक्षर वाली लाइन; ऊरी ट्रेलर:- तैयार हो जाओ जहरीले राष्ट्रवाद और देशभक्ति के लिए!
हमे नही लगता कि यहां किसी को बताने की जरूरत है! कि जब ऊरी में पाकिस्तान के सहयोग से आकर आतंकवादियों ने निर्दोष और निहत्थे 19 जवानों को शहीद कर दिया था!
उसी का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक्स की और बहुत से आतंकियों के ठिकानों का नाश किया था!
इस फ़िल्म में वही दिखाया गया है, ट्रेलर से इतना पता चलता है!
The Wire always ready to negate and find flaws in anything
द वायर वालों ने बेशर्मी से राष्ट्रवादिता को ज़हरीला कह दिया बिना जाने की उन 19 जवानों का क्या दोष था?
और कायर है वो जो उन “भटके हुओं” को उनकी हूरों के पास ना पहुँचाये, महान नही!
हम हरदम देखते है इन मीडिया वालों को! कि ये अपनी दुश्मनी और नफरत के चक्कर मे अक्सर ही देश को नीचा दिखा देते हैं! सिर्फ भारतीयों की ही नही बल्कि दुनिया भर की आंखों में!
The Wire always ready to negate and find flaws in anything
और इनके मुताबिक आतंकवादियों को मारना खूनखराबा है और जवानों का शहीद होना बेवकूफी!
ये वो हैं जो जरूरत पड़ने पर अपनों के भी ना हों!
सबसे निवेदन है हमारा, पहले खबरों को जांचे!
बहुत से लोग द वायर को बहुत निष्पक्ष मानते हैं उनसे भी गुजारिश है! कि ऐसी निष्पक्षता नही होती है ये गद्दारी होती है! और गद्दारों से आप दूर ही रहें!
और देखे – क्या कारण है? सीलिंग फैन की पंखुड़ियां बायीं ओर जबकि टेबल फैन की दायीं ओर क्यों घूमती हैं?