दोस्तों आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की पत्नी एक्ट्रेस काजोल की बहन आजकल खूब सुर्खियों में है,उनके सुर्खियों में रहने का कारण यह है कि हाल ही में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें यह देख कर लग रहा है कि उन्होंने चुपके चुपके से शादी कर ली होगी. उस फोटो को देखने के बाद उनके फैंस और लोगों के मन में यह सवाल बार-बार उठ रहा है की कहीं उन्होंने गुप्त तरीके से शादी तो नहीं कर ली. काजोल से कैटरीना कैफ तक, इन एक्टर्स ने काफी छोटी उम्र में ही अपने माता पिता को अलग होते हुए देखा
https://www.instagram.com/p/CYTN7etMCun/
दोस्तों तनीषा मुखर्जी की या पहली तस्वीर नहीं है या उन्होंने या पहली पोस्ट नहीं की है उन्होंने पहले भी इंस्टाग्राम पर वीरे साझा की है जिसमें कभी समंदर किनारे सनबाथ ले रही है तो कभी सेल्फी नजर आती है, तो नेचर के साथ खेलती हुई भी नजर आती है.
जाने सच:
https://www.instagram.com/p/CYQUeEIK1r8/
दोस्तों आप तो जानते ही होंगे कि जब से सोशल मीडिया आई है तब से किसी ना किसी के बारे में आती ही रहती है उसी तरह काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी शादी के बाद भी आने लगी है लेकिन यह सच नहीं है कि उन्होंने शादी कर ली सच तो यह है कि उनका अभी मूड ही नहीं है शादी करने को और वह अभी शादी के बंधन में बंधा भी नहीं चाहती है, इस इस सच्चाई का पता आप इस बात से लगा सकते हैं है कि कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अकेली नजर आ रही थी, पता चलता है कि तनीषा मुखर्जी ने अभी तक शादी नहीं की है.
https://www.instagram.com/p/CYOhFQhh-vH/
दोस्तों आपको यह भी बता दें कि एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी बॉलीवुड मूवी में काम कर चुकी है, उन्होंने अपना डेब्यू फिल्म 2003 में आई ssshhh से की थी, तनीषा मुखर्जी ने अपने 19 साल के लंबे कैरियर में अनेकों फिल्मों में काम किया है ,जैसे कि नील एन निक्की, सरकार , सरकार राज जैसी बड़ी मूवी शामिल है इसके अलावा तनीषा मुखर्जी ने रियलिटी शो बिग बॉस 7 में भी काम किया है और साथ ही साथ खतरों के खिलाड़ी में भी काम कर चुकी है.