नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है. हम सभी जानते हैं कि कुछ दिनों पहले ही सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रेट बढ़ाए थे. जिससे उनके ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और रिचार्ज करने के लिए उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही थी. इन्हीं सबके बीच अपने ग्राहकों को आराम देते हुए रिलायंस जियो ने कुछ सस्ते प्लान अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च किए हैं. हम आज आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. JIO ने दिया अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका, बंद कर दिया ये जबरदस्त प्लान
हम आपको बता दें कि इस कड़ी में रिलायंस जियो ने जो पहला प्लान दिया है वह है ₹419 का. हम आपको बता दें कि इसमें ग्राहकों को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की होती है, और इसमें ग्राहकों को इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन का बेनिफिट भी दिया जा रहा है.
हम बात करें जिओ के दूसरे प्लान की तो इसकी कीमत 601 रुपए है. हम आपको बता दें कि इसमें कंपनी ग्राहकों को प्रतिदिन 3GB डाटा के साथ ही 6GB अतिरिक्त डेटा भी देती है. आपको बता दें कि जिओ के इस प्लान की वैधता 28 दिन की होती है और इस प्लान के माध्यम से ग्राहक कुल 90 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान के अंतर्गत आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी के साथ जिओ एप का भी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. 23 दिनों की वैलिडिटी का Jio का यह रिचार्ज प्लान, कीमत 100 रुपये से भी कम
हम अगर जिओ के 1199 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें यह 3GB प्रतिदिन डाटा ग्राहकों को देने वाला सबसे सस्ता प्लान है. हम बता दें कि इस प्लान की वैधता कुल 84 दिन की है और इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी दी जाती है. इस प्लान को लेने के साथ ही ग्राहकों को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है.