बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ ने शादी के बाद अपने नए घर के तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। आपको बता दें, यह वही घर है, जिसे विक्की कौशल ने शादी से पहले किराए पर लिया था, और आज वे दोनो इसी घर में रह रहें हैं। वहीं आपको बता दें, उनके फैंस को उनका घर काफी पसंद आ रहा हैं। इसके अलावा, इन दोनों का नया आशियाने में विक्की ने कैट को महारानी की तरह रखा है, चलिए देखते है उनके नए घर की कुछ तस्वीरें। शादी के बाद कटरीना कैफ ने शेयर की अपने नए घर और मंगलसूत्र की तस्वीर, इस डिजाइनर ने किया है मंगलसूत्र को डिजाइन

दोनों का ड्रीम होम

शादी से पहले घर को लेकर काफी चिंतित विक्की और कैटरीना पर थोड़ा देर से ही इनको इनका सपनों का घर अनुष्का की बिल्डिंग में मिला।
रोमांटिक पल बिताते के लिए घर के यह कोने में

विक्की कौशल और कटरीना कैफ का घर यह कोना काफ़ी खुबसूरत हैं, इसी कोने में बैठकर रोमांटिक पल बिताते यह कपल।
घर के कमरे है काफी बड़े

विक्की कौशल और कटरीना कैफ के नए घर के कमरे काफी बड़े है यह सब हम कैट के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में बता सकते है।
समुंदर का दृश्य देखने लायक

घर से आप समुंदर देख सकते है, वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे, यहां से मुंबई का खूबसूरत समुंदर साफ दिखता है, जो नजारा काफी खूबसूरत हैं।
बहुमंजिला इमारत में रहते हैं

विक्की कौशल और कटरीना का इस इमारत में मुंबई के बड़े-बड़े लोग रहते है, वही यह काफ़ी बहुमंजिला इमारत हैं।
बेहद खूबसूरत है Katrina-Vicky का बेडरूम

वहीं उनके बेडरूम की बात की जाए तो उनका बेडरूम काफी खूबसूरत है, यह आप इस तस्वीर में दिख रहे एक झलक से अंदाजा लगा सकते हैं।
काफी हवादार है Katrina-Vicky के घर की छत

इसके अलावा विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर की छत भी काफी शानदार है, इसके पीछे की वजह है उसका हवादार होना, और मुंबई के खूबसूरत नजारों से लेश होना, जहां वे दोनो आराम से इस चीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
साथ में वक्त बिताने के लिए Katrina-Vicky ने लिया नया घर

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी के बाद अपने पर्सनल स्पेस में वक्त बिताने के लिए नया घर खरीदा हैं। वहीं खबर के अनुसार, कैटरीना इस घर के हर एक कोने को बड़े प्यार से सजा रही हैं।