भारतीय रेलवे का नए साल का बड़ा तोहफा, वैष्णो देवी समेत कई मंदिरों के दर्शन करवाएगा फ्री,जाने कैसे

नए साल के मौके पर IRCTC ne दिया लोगों को बड़ा तोहफा इस बार IRCTC ने खास टूर पैकेज लेकर आया, जिसके बारे में जान कर आप हैरान के साथ खुश हो जायेगे। आपको बता दें, यह पैकेज उन लोगों के लिए ख़ास हैं, जो नए साल में धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं, इसके अंतर्गत आप वैष्णों देवी, स्वर्ण मंदिर, मंसा देवी मंदिर और कई स्थलों के दर्शन कर पाएंगे और साथ साथ कई पर्यटक स्थल भी घूम पाएंगे। IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी यह जानकारी दी हैं। आइए जानें पूरी डिटेल्स।

IRCTC ने अपने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि भारत के कुछ सबसे पवित्र धार्मिक स्थल जैसे वैष्णों देवी, स्वर्ण मंदिर, मंसा देवी मंदिर के दर्शन करें. इसके अलावा ताजमहल, आगरा फोर्ट और बाघा बॉर्डर भी घूमें।

जानकारी ध्यान से पढ़े

इस पैकेज का नाम – उत्तर भारत दर्शन विद माता वैष्णों देवी

ट्रैवलिंग मोड – भारत दर्शन ट्रेन

प्रस्थान का स्टेशन और समय – राजमुंदरी स्टेशन, 00.05 बजे

कितने दिन का होगा टूर – 8 रात और 9 दिन

टूर सर्किट – आगरा, मथुरा, माता वैष्णों देवी, अमृतसर और हरिद्वार

प्रस्थान की तारीख – 19 मार्च 2022

पैकेज का खर्च – 8510 रुपये प्रति व्यक्ति

 

इस पैकेज में स्टैंडर्ड कैटेगिरी के लिए आपको 8510 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा, और अगर आप कंफर्ट कैटेगिरी चाहते तो 10400 रुपये प्रति व्यक्ति और 5 साल से छोटे बच्चे और 5 साल के बच्चे का कोई रुपए नहीं देना होगा, और बाकी का पूरा किराया लगेगा।

कुछ महत्पूर्ण बाते

रहने की व्यवस्था धर्मशाला में होगी, मल्टी शेयरिंग बेसिस पर होगा और मॉर्निंग टी, कॉफी, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हर दिन 1 लीटर ड्रिकिंग वॉटर की बोतल भी दी जाएगी। रोड ट्रांसपोर्ट के लिए नॉन एसी दी जाएगी।

जानकारी

जानकारी के लिए आप 8287932227 और 8287932319 नंबरों पर संपर्क कर सकते ।

आईआरसीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बुकिंग करें www.irctctourism.com

इस लिंक पर आपको पूरी जानकारी दी गईं हैं। https://bit.ly/3DJpAQP

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *