These 6 electric cars are going to be launched in the year 2022: आज के युग में लोग अपने सुविधा के लिए क्या कुछ नही करते, सुविधा से मेरा मतलब है, जिदंगी से जुड़ी कुछ ऐसी चीजे जो हमारे जीवन को आसान बना देती हैं। इनमे यात्रा की सुविधा सबसे ऊपर है, पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए, आजकल ऐसे ऐसे गाड़ियां बजार में आ गई है, जो चार्जेबल होती है, और खबर के अनुसार जल्द ही इस लिस्ट में कार भी शामिल होने वाली हैं। आईए आपको बताते है, इस साल लॉन्च होगी वाली 6 इलेक्ट्रिक कार के बारे में।
These 6 electric cars are going to be launched in the year 2022 | साल 2022 में लॉन्च होने वाली है यह 6 इलेक्ट्रिक कार
Mini Cooper SE
इस साल की पहली छमाही में लॉन्च होने वाली यह इलेक्ट्रिक कार 270 किमी की मैक्सिमम रेंज के साथ 32.6 kWh बैटरी पैक की क्षमता रखेगी।
Volvo XC40 Recharge
इस कार की 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद थी, वही इसके सेमीकंडक्टर की कमी होने के कारण देरी हो गई, जो इसे 2022 तक पहुंचा दिया। वहीं इस कार की सुविधा की बात करे तो, इसमें 78 kWh बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 418 किमी तक की रेंज दे सकती हैं।
Mahindra eKUV100
पेट्रोल डीजल वाली KUV100 कार की तरह दिखने वाली यह इलेक्ट्रिक कार साल 2020 के ऑटो एक्सपो के दौरान की पेश हो गई थी, पर चिप की कमी के कारण इसको साल 2022 तक का वक्त लग गया। इस कार में आपको 15.9 kWh बैटरी पैक के साथ 140 किमी की मैक्सिमम रेंज की सुविधा मिलेगी।
Tata Altroz EV
इस कार को पहली बार 2019 जिनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया गया था, वहीं ख़बर के अनुसार, इस कार से 250 से 300 किमी के बीच की रेंज की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
Mercedes Benz EQS
इस कार को देश में 2022 की दूसरी छमाही के शुरूआत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें 107.8 kWh बैटरी पैक उपलब्ध होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 770 किमी तक की रेंज दे सकती हैं।
Renault Zoe
2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने के बाद, इस कार की इस साल लॉन्च होने की उम्मीद हैं। इसमें आपको 52 kWh बैटरी पैक और 394 किमी की मैक्सिमम रेंज मिलेगी।