टीवी जगत का चर्चित शो, ” भाभी जी घर पर हैं” घर-घर में मशहूर है और वर्षों से इस शो को दर्शक प्रेम दे रहे हैं. यह भी कहा जा सकता है की भाभी जी अब घर घर का हिस्सा बन चुकी हैं. इस शो में भाभी जी का किरदार इतना फेमस है और इनका अंदाज इतना निराला है कि लोगों को दीवाना बनाए रखता है. इस शो में मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण भी भाभी जी के दीवाने हैं और दोनों अपनी अपनी भाभी पर दिल हार बैठे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पर्दे पर अपना जादू चलाने वाली अंगूरी भाभी और अनिता भाभी को उनके पतिदेव से कम फीस मिलती है. इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे भाभी जी घर पर हैं के स्टार कास्ट की सैलरी के विषय में:
1. अंगूरी भाभी के देवर और भाभी के पति का किरदार निभा रहे विभूति नारायण जिनका असली नाम आसिफ शेख है, उन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. इस शो के लिए उन्हें प्रति एपिसोड 70 हजार रुपए दिए जाते हैं.
2. वही बात करें अंगूरी भाभी की, जिनकी अदाओं के कायल दर्शक खूब हैं. जबसे शुभांगी आत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाना शुरू किया है तब से इस किरदार के दीवाने बढ़ते ही जा रहे हैं और अगर बात करें अंगूरी भाभी की फीस की तो उन्हें प्रति एपिसोड 40 हजार रुपए मिलते हैं.
3. मनमोहन तिवारी के किरदार में नजर आने वाले रोहिताश गौर को प्रति एपिसोड 50,000 जाते हैं यह किरदार अंगूरी भाभी से कमाई के मामले में थोड़ा आगे है.
4. अनिता भाभी के किरदार में नजर आने वाली सौम्या टंडन ने दर्शकों का खूब प्यार मिलता है अनिता भाभी अपने पति से कमाई के मामले में थोड़ा पीछे हैं और उन्हें प्रति एपिसोड 55 हजार रुपए मिलते हैं.
5. हप्पू सिंह दरोगा के रूप में नजर आने वाले योगेश त्रिपाठी को प्रति एपिसोड 35 हजार रुपए मिलते हैं.
6. टीका राम जी का किरदार निभाने वाले वैभव ठाकुर जो पूरे एपिसोड में सिर्फ मौजूदगी दर्ज कराते हैं उन्हें ₹25000 प्रति एपिसोड मिलते हैं और उनका किरदार साइलेंट कॉमेडी का उदाहरण है.