यह थी बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा सालों में बनने वाली फिल्म, जानिए इस फिल्म के बारे में

भारतीय फिल्म उद्योग का इतिहास बहुत पुराना है। फिल्में सौ साल से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। कुछ ने विदेशों में भी हमारे देश का नाम रोशन किया है तो कई अपने ही देश में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। कई फिल्मों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है और इस लिस्ट में एक ऐसी फिल्म का नाम भी शामिल है जिसे बनने में 23 साल लगे।

23 साल में बनी यह फिल्म

हमारे देश में कई भाषाओं में फिल्में बनती हैं। कई ऐसी फिल्में भी होती हैं जिन्हें बनने में महज 3 से 4 महीने लगते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें बनने में सालों लग जाते हैं। लेकिन इस फिल्म को बनने में 4 या 5 नहीं बल्कि 23 साल लगे और इस अनोखी फिल्म का नाम ‘लव एंड गॉड’ था।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

यह फिल्म हर जगह चर्चा में थी। सबकी जुबान पर यही नाम था। इस फिल्म को बनने में 23 साल लगे तो लोग देखना चाहते थे कि इस फिल्म में क्या है? फिल्म रिलीज होने के बाद ही इसे काफी दर्शक मिले। इस फिल्म को 23 साल में बनने के कारण इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है। इस फिल्म में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जो आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। आज भी कई लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।

लैला-मजनू पर आधारित फिल्म

यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक के. आसिफ थी (के. आसिफ)। प्रसिद्ध निर्देशक के. आसिफ द्वारा बनाई गई यह पहली रंगीन फिल्म थी, जो उनके फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म भी साबित हुई। यह फिल्म लैला-मजनू की पौराणिक प्रेम कहानी पर आधारित थी। इस फिल्म में संजीव कुमार और निम्मी अहम भूमिका में थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस निम्मी ने ‘लैला’ और संजीव कुमार ने ‘मजनू’ का रोल प्ले किया था.

अभिनेता और निर्देशक की मृ त्यु

1963 में इस फिल्म को बनाना शुरू किया था। सबसे पहले इस फिल्म के मुख्य नायक के लिए अभिनेता गुरु दत्त को चुना गया था। लेकिन अगले ही साल 1964 में गुरुदत्त का देहांत हो गया। इस वजह से फिल्म को रोक दिया गया था। इसके बाद करीब 4 साल बाद 1970 में इस फिल्म के लीड रोल के लिए संजीव कुमार को चुना गया और फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही निर्देशक के. आसिफ की तबीयत बिगड़ने लगी और वह लंबे समय तक बीमार रहे और फिर साल 1971 में उनकी मृ त्यु हो गई।

पत्नी ने पूरी की फिल्म

का। आसिफ (के. आसिफ) की मृ त्यु के बाद ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म अधूरी रह जाएगी। क्योंकि जिस फिल्म की सिर्फ 10 फीसदी शूटिंग हुई, उसमें 8 साल लग गए, सोचिए क्या यह बन पाएगी। लेकिन कुछ हुआ उसके विपरीत निर्देशक के. आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ ने इस फिल्म को पूरा करने की सोची और उन्होंने निर्माता-निर्देशक के. बोकाडिया की मदद से इस अधूरी फिल्म को पूरा करने का काम शुरू किया. निर्माता-निर्देशक के. फिल्म अंततः 27 मई 1986 को सी. बोकाडिया की मदद से रिलीज हुई।

कई अभिनेताओं की हो चुकी थी मृ त्यु

इस फिल्म के कुछ कलाकारों की फिल्म रिलीज होने से पहले ही मृ त्यु हो गई थी। सबसे खास बात यह रही कि इस फिल्म के लीड एक्टर संजीव कुमार का इस फिल्म की रिलीज से एक साल पहले निधन हो गया था। इस फिल्म में संजीव कुमार और निम्मी के अलावा सिम्मी ग्रेवाल, प्राण, अमजद खान, अचला सचदेव और ललिता पवार जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *