सभी जानते हैं कि साल 2022 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे है. वही दूसरी तरफ लोगो ने नए साल को लेकर नई-नई योजनाएं बनाना शुरू कर दी है. हम आपको बता दे की यह साल निवेशकों के लिए बेहतरीन बिता है. एक तरफ जहां शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संपत्ति में 72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब अरबपतियों की संख्या बढ़कर 126 हो चुकी है. रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अम्बानी अभी भी शीर्ष पर बने हुए है.
गौरतलब है कि साल 2020 में इस श्रेणी में कुल 85 अरबपति शामिल थे. बता दे कि यह सभी अरबपति पिछले डेढ़ साल से शेयर बाजार में तेजी और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की बाढ़ से देश के अरबपति प्रवर्तकों की जमात में कई नए प्रवर्तक शामिल हुए हैं. हम आपको बता दे की देश के 85 अरबपतियों की संख्या बढ़कर अब 126 हो चुकी है.
हम आपको बताते चले कि एक रिपोर्ट के अनुसार, सूची में शामिल सभी 126 अरबपतियों की कुल सम्पति वित्त वर्ष 2022 में देश के अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के करीब 25 फीसदी के बराबर हो चुकी है. हम आपको बता दे की पिछले साल अरबपतियों की संपत्ति और जीडीपी का अनुपात सिर्फ 18.6 फीसदी था. एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले डेढ़ वर्षों में दलाल स्ट्रीट पर एक मजबूत रैली और प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में अभूतपूर्व उछाल ने भारत में अरबपति की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
हम आपको बता दें कि अगर हम इस रिपोर्ट में के आंकड़ों पर नजर डाले तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के अरबपतियों की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज हैं। हम आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 104.7 अरब डॉलर हो चुकी है. जो की पिछले साल की तुलना में डॉलर में 21.4 फीसदी अधिक है. ध्यान देने योग्य बात यह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण दिसंबर 2020 के 12.81 लाख करोड़ रुपये से 25 फीसदी बढ़कर 16 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.
गौरतलब है की अदाणी समूह के मालिक गौतम अदाणी लगातार दूसरे साल भी अपनी संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा करने वाले में प्रथम स्थान पर है . बता दे की अदाणी समूह की वर्तमान नेटवर्थ 2021 में 82.43 अरब डॉलर है, जो दिसंबर 2020 के करीब 40 अरब डॉलर थी . यानी कि 1 वर्ष में इनकी सम्पति में बढोत्तरी दोगुने से भी अधिक है. बता दे की 2019 में इनकी सम्पति 20 अरब डॉलर थी.