रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक और देश के सबसे बड़े उद्यमी धीरूभाई अंबानी आज हमारे बीच नहीं रहे। अगर वो जिंदा होते तो आज 89 साल के होते। धीरूभाई अंबानी के दो बेटे हैं- मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी। मुकेश ने नीता अंबानी से शादी की है और अनिल ने टीना मुनीम से शादी की है। आइए जानते हैं 28 दिसंबर 1932 को जन्में देश की मशहूर हस्तियों धीरूभाई अंबानी ने अपना जन्मदिन किन-किन लोगों के साथ शेयर किया है:

रतन टाटा – 28 दिसंबर, 1937

अरुण जेटली – 28 दिसंबर, 1952

माता आनंद शीला – 28 दिसम्बर 1949

एके एंटनी – 28 दिसंबर, 1940

जीके वासन – 28 दिसंबर, 1964

दलबीर सिंह सुहाग – 28 दिसंबर, 1954

कमलेश नागरकोटी – 28 दिसंबर, 1999