भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का युवाओं में खासा क्रेज है. हम सभी जानते हैं कि आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह वहां पर भारत के विभिन्न विभिन्न लोगों से बात भी करते हैं उनके कामों से इंप्रेस होकर उन्हें इनाम भी देते हैं. आज हम आपको इस लेख के जरिए आनंद महिंद्रा के बारे में ऐसी ही एक बात बताने जा रहे हैं.
हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग शख्स का रिक्शा चलाते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें वह शख्स रिक्शे को अपने अनुसार जुगाड़ से ढाल लिया था और उसे चला रहा था. हम आपको बता दें कि वायरल वीडियो जब आनंद महिंद्रा ने देखा तो वह इसे देखने के बाद काफी अचंभित हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही उस दिव्यांग व्यक्ति को नौकरी का ऑफर दे दिया.
Received this on my timeline today. Don’t know how old it is or where it’s from, but I’m awestruck by this gentleman who’s not just faced his disabilities but is GRATEFUL for what he has. Ram, can @Mahindralog_MLL make him a Business Associate for last mile delivery? pic.twitter.com/w3d63wEtvk
— anand mahindra (@anandmahindra) December 27, 2021
आपको बता दें कि वह व्यक्ति हाथ और पैर दोनों से विकलांग है, लेकिन उसने अपनी दिव्यांगता को समस्या नहीं बनने दिया और खुद से एक रिक्शा बनाया है. जिसमें उसने स्कूटी का इंजन लगा रखा है. हम बता दें कि इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि इस शख्स के वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा कि “यह आज मेरी टाइमलाइन पर मिला. यह नहीं पता कि यह कितना पुराना है या कहां का है. लेकिन मैं इस सज्जन से चकित हूं, जिसने न केवल अपनी अक्षमता का सामना किया बल्कि उसके पास जो कुछ भी है उसके लिए आभारी है. आनंद महिंद्रा मैं इसी में अपने सहयोगी राम और महिंद्रा लॉजिस्टिक को टैग करते हुए पूछा कि राम क्या उन्हें लास्ट माइल डिलीवरी के लिए बिजनेस एसोसिएट बना सकते हैं.? इस पर उधर से हां मैं रिप्लाई आया.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वायरल व्यक्ति का यह वीडियो दिल्ली का है यहां पर एक अन्य व्यक्ति इस शख्स से इसके रिक्शा के बारे में पूछ रहा है तो बताता है कि वह इसे 5 सालों से चला रहा है और इसी के सहारे अपने परिवार का पेट भी पालता है.