मालिक ने 65 लाख में भी नहीं बेचा ये बकरा, ऐसी खासियत की देखने वाले भी रह गए हैरान

Monu Goat Sold Mystery: हाल ही में मुस्लिम समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार बक़रीद बीती है। बक़रीद के दिन लोग अपने-अपने हिसाब से क़ुर्बानी के लिए बकरे ख़रीदते हैं। इसी बीच देहरादून (Uttrakhand) के अमीर अहमद का प्रिय मोनू चर्चा का विषय बना रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें मोनू कोई और नहीं बल्कि अमीर के बकरे (billy goat) का नाम है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मोनू की क़ीमत बकरे (billy goat) वाली मंडी में एक ख़रीदार ने 65 लाख तक लगा दी थी, लेकिन अमीर 80 लाख से कम में बकरे का सौदा करने के लिए तैयार ही नहीं थे।

Monu Goat Sold Mystery-

बकरे को देखने के लिए घर पहुँच रहे हैं इमाम:

अब आप यह सोच रहे होंगे कि आख़िर अमीर ने इतनी बोली लगने के बाद भी अपने बकरे (billy goat) को क्यों नहीं बेचा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह बकरा (billy goat) बहुत ही ख़ास है। इस बकरे की ख़ासियत यह है कि इसके शरीर पर एक तरफ़ अरबी (Arabian Language) में अल्लाह और मुहम्मद उभरा हुआ है, जबकि दूसरी तरफ़ फ़ातिमा लिखा हुआ है। जानकारी के अनुसार देहरादून (Uttrakhand) के कारगी चौक निवासी 66 साल के अमीर कहते हैं कि मोनू कोई साधारण बकरा नहीं है। यह अल्लाह की नेमत है। अमीर ने बताया कि उसके बकरे (billy goat) को देखने के लिए इमाम भी उसके घर पहुँच रहे हैं।

मंगलवार को अमीर मोनू को लेकर ISBT के पास लगी बकरा मंडी गए थे। उस समय मोनू बकरा मंडी (Goat Market) में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। अमीर ने बताया कि मोनू के शरीर पर पहले चाँद जैसी आकृति बनी और फिर यह बदल गयी। अमीर के अनुसार उनके बकरे का वज़न 48 Kilogram है। यह बकरा परवरी प्रजाति का है। अमीर ने बताया कि अभी बकरे (billy goat) की उम्र पौने दो साल है। जब उसका जन्म हुआ था उस समय फज्र की अजान हो रही थी। पहले मोनू के शरीर पर केवल गहरी भूरी पट्टियाँ थीं।

मोनू के शरीर पर बन गया चाँद:

कुछ महीने पहले ही उसके शरीर में बदलाव होना शुरू हुआ। पहले चाँद की Shape बनी और फिर बदल गयी। रमज़ान पर एक हाफ़िज़ उसके घर आए तो उन्होंने बताया कि यह कोई आम बकरा (billy goat) नहीं है। इसके शरीर पर Arabian Language में अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ है। यह सुनकर सब हैरान हो गए। अमीर के अनुसार सप्ताह भर पहले ही मोनू (billy goat) के बायीं तरफ़ अरबी में फ़ातिमा भी उभर आया। ईदगाह और जामा मस्जिद के उपाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि Islamic साल के अंतिम महीने में इदुल हिज्ज की 10वीं तारीख़ को यह पर्व मनाया जाता है।

हज़रत इब्राहिम ने एक दिन सपना देखा, जिसमें अल्लाह ने उनसे उनकी सबसे प्यारी चीज़ को क़ुर्बानी करने को कहा। इस पर हज़रत ने सोचा कि वह अपने इकलौते बेटे को Alhahah को क़ुर्बान कर देते हैं। बेटे को क़ुर्बान करने के लिए वह मक्का के नज़दीक मीना नामक स्थान पर पहुँचे। बेटे इस्माइल ने पिता इब्राहिम की आँखों पर पट्टी बँधवा दी। हज़रत इब्राहिम ने बेटे के ऊपर छुरियाँ चलनी शुरू की, लेकिन बेटे को कुछ भी नहीं हुआ। जब हज़रत इब्राहिम ने पट्टी खोलकर देखा तो वहाँ Ismaile की जगह एक डुबां रखा हुआ था, जिसकी इब्राहिम ने क़ुर्बान कर दिया था। अल्लाह बस हज़रत इब्राहिम का इम्तिहान ले रहे थे।

और देखें – Breaking : मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखा खत, जानिए क्या खास है इस पत्र में

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …