Punchkula : राम रहीम केस में नया मोड़, हनीप्रीत के बाद राम रहीम की ये ख़ास चेली खेल रही है पुलिस से आंखमिचोली

Ram Rahim Case New Twist: पिछले साल 25 अगस्त 2017 को पंचकूला हिंसा और आगज़नी के सूत्राधारों में से एक डेरा सच्चा सौदा की चेयर पर्सन विपासना इस समय ग़ायब हैं। पंचकूला पुलिस (Haryana) इस समय उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

Ram Rahim Case New Twist-

Rapist Baba Ram Rahim First night

विपासना को सिरसा पुलिस ने 15 February, 2018 को गुपचुप तरीक़े से नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन जब पंचकूला पुलिस विपासना को गिरफ़्तार (Arrest) करने के लिए पहुँची तो वह ग़ायब हो चुकी थी। पंचकूला पुलिस ने विपासना के ख़िलाफ़ वारंट (Warrant) भी जारी करवाया था।

ED बुला चुका है विपासना से पूछताछ के लिए:

जानकारी के अनुसार Feb, 2018 के बाद से विपासना पुलिस को नहीं मिली। लेकिन सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) 2 बार विपासना को पूछताछ करने के लिए बुला चुका है। विपासना पूछताछ में शामिल भी हुई, लेकिन पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग (Intelligent Department) को इसकी ख़बर तक नहीं लगी।

पंचकूला पुलिस को विपासना की तलाश FIR No. 345 में तलाश है। यह FIR 28 August को दर्ज की गयी थी। इसमें पंचकूला में हुई हिंसा का आर्प सुरेन्द्र धीमान और Dr. आदित्य पर लगा था।

Dera Sacha Sauda Case -

FIR No. 345 में हनीप्रीत के अलावा सुरेन्द्र धीमान, खरैती लाल, चमकौर, राकेश, प्रदीप कुमार, गुरमीत कुमार, दिलावर सिंह, गुरमीत शरणजीत कौर, गोविंद, दान सिंह, सुखडिप कौर, CP अरोड़ा भी आरोपी हैं। इन लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट Court में पेश हो चुकी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें हनीप्रीत के ख़िलाफ़ जो चार्जशीट दाख़िल की गयी है, उसमें कुल 67 गवाह (Witness) बनाए गए हैं। इनमें से ज़्यादातर Police के लोग ही हैं। हनीप्रीत और दूसरे आरोपियों के ख़िलाफ़ Sector-5 पुलिस थाने में 27 और 28 Aug को IPC की धाराओं 121, 121A, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

हिंसा में हुई थी 32 लोगों की मौत:

इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने राम रहीम (Ram Rahim, Sirsa) को छुड़वाने की साज़िश रची और हिंसा की। इस हिंसा की वजह से 32 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 200 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।

विपासना के ख़िलाफ़ सरकारी गवाह बनने वाली उषा रानी निवासी Ward No. 6 मंडी कॉलोनी फ़तेहाबाद ने बताया था कि उसके पास 19 अगस्त को शाम 4:00 बजे डेरे से विपासना का फ़ोन आया था। उसने कहा था कि संगत के साथ गाड़ियों में मिट्टी का तेल, तेज़ाब भेजना है।

Five big mistakes, Ram Rahim

इसके बाद उसने यह Massage आगे दे दिया था। उषा रानी ने बताया कि वह 25 Aug को ना ही सिरसा गयी थी और ना ही पंचकूला आयी थी।

Police के सामने पेश होने के बाद अचानक ग़ायब हो गयी विपासना:

25 August, 2017 को डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम (Sirsa) के साथ पंचकूला आइ गाड़ियों को लेकर विपासना ने पंचकूला पुलिस की तरफ़ से माँगी गयी सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी थी।

Ram Rahim wanted to live with his Daughter Honeypreet in Jail

डेरे की 8 गाड़ियों के बारे में विपासना ने Police को जानकारी दे दिया था। इसके अलावा गाड़ियों के साथ आए लोगों के बारे में भी जानकारी दे दिया था। इन गाड़ियों से 25 August को कौन-कौन लोग आए थे और गाड़ियों को कौन-कौन चला रहा है, सबकी जानकारी विपासना ने पंचकूला पुलिस (Haryana) को दे दी थी।

इसके बाद पुलिस की Notice देने के बाद विपासना Police के सामने पेश भी हुई थी, लेकिन फिर अचानक से कहीं ग़ायब हो गयी।

और देखे – Cricket : भारत को मिल ही गया सहवाग से खतरनाक खिलाडी जो कोहली को भी पसंद है !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …