Breaking : आपके पेट्रोल-डीजल के खर्च में अब हो सकती है भारी भरकम कमी, जानिये क्या करने जा रही है सरकार !

Petrol-Diesel Rate 10 % Decrease: केंद्र में जबसे BJP की सरकार आई है तब से लेकर अब तक देश की कमान संभाल रहे PM Modi जी ने एक से बढ़कर एक देश हित में उठाये हैं. PM मोदी द्वारा उठाये गये बड़े क़दमों की गूंज आज दुनियाभर में है. भारत को उन्होंने एक ऐसे Development की ओर अग्रसर किया है.

Petrol-Diesel Rate 10 % Decrease-

जिसे अब तक कोई नेता नहीं पहुंचा पाया. भारत की Economy ने आज दुनिया के बड़े-बड़े शक्ति-शाली देशों को पछाड़ दिया है. आज भारत को दुनियाभर में एक Powerful देश के रूप में जाना-जाने लगा है. इसके पीछे PM नरेंद्र मोदी जी की अटूट मेहनत है. वह अपना सब कुछ न्यौछावर करके Country की सेवा में लगे हुए हैं.

Modi Decision Crude Oil

जानकारी के लिए बता दें International Markets में बढ़ रही कच्चे तेल की कीमत के चलते पेट्रोल-डीजल के भाव में भी बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके चलते Opposition मोदी सरकार को घेरना की कोशिश करता रहा है. लेकिन अब एक ऐसी Scheme सामने आई है, जिसे अगर लागू कर दिया गया तो Opposition की खुशियाँ मातम में बदल जाएँगी.

petrol pump, Increased price of petrol

जी हाँ अगर ऐसा होता है तो Petrol के दाम में भारी कमी आ सकती है. दरअसल कार में 15 % Methanol मिलाकर पेट्रोल में इस्तेमाल करना सरकार ने अनिवार्य कर दिया तो Petrol के दाम में इतनी कमी आ जाएगी कि आप भी चौंक जायेंगे.

जी हाँ Methanol को 15 % मिलाने से एक नहीं बल्कि पूरे 10 % पेट्रोल खर्च में जनता की बचत होने लग जाएगी. आपको भी जानकर हैरानी हुई होगी लेकिन ये सच है. इस प्रस्ताव को नीति आयोग ने Cabinet को भेज दिया है.

Petrol Rate Decrease

Media रिपोर्ट्स की मानें तो नीति आयोग ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके अंतर्गत 2030 तक Crude Oil के आयात खर्च में हर साल 100 Arab Dollar कमी का लक्ष्य रखा गया है. नीति आयोग ने बताया है कि अगर परिवहन और खाना बनाने के लिए 15 % Methanol मिश्रित ईंधन का प्रयोग होता है तो हर वर्ष इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

गौरतलब है कि Methanol कोयले से बनाया जाता है. अभी हाल ही की बात करें तो Petrol-Diesel में Ethanol मिलाया जाता है, जोकि 42 प्रति लीटर के हिसाब से पड़ता है. वहीँ Methanol की लागत में बस 20 रूपये प्रति लीटर का खर्चा आता है. अंग्रेजी अखबार Economic Times में छपी खबर के अनुसार इस मुद्दे पर जुलाई के अंतिम हफ्ते में चर्चा हुई थी.

gasoline tank mobile

बताया गया है कि अभी देश की गाड़ियों में 10 फीसदी Ethanol मिश्रित ईंधन का प्रयोग किया जाता है. जिसके हिसाब से अगर 15 फीसदी Methanol पेट्रोल में मिलाया जाता है तो Petrol की कीमतों में 10 % की कमी आ जाएगी. अब देखना यह है कि सरकार इस प्रस्ताव पर क्या फैसला लेती है.

और देखें – ‘मेरा कुछ नहीं जाता इसमें तेरा घाटा’ इस वीडियो में इन लड़कियों की हरकतों के गिरफ़्तारी का पूरा सच !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …