Kalpana Chawla Death Mystery: कल्पना चावला (Kalpana Chawla) का नाम तो सभी ने सुना ही होगा! Space(अंतरिक्ष) की परी कही जाने वाली Kalpana Chawla भले ही आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनकी यादें आज भी पूरी दुनिया के ज़हन में ज़िन्दा हैं!
Kalpana Chawla Death Mystery-
अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी
14 साल पहले एक हादसे में उसकी मौत हो गयी थी! अंतरिक्ष मे जाना Kalpana Chawla का सपना था! जिस दिन Kalpana Chawla ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी!
उसी दिन उनकी मौत तय हो गयी थी! सिर्फ Kalpana Chawla ही नही, उनके साथ गए 6 लोगो की मौत भी पहले ही तय हो गयी थी!
नासा को सब पता था
NASA (नासा) को सब पता था लेकिन उसने किसी को कुछ नही बताया! NASA (नासा) को कोलंबिया Space Shuttle के उड़ान भरते ही पता चल गया था की वो सुरक्षित धरती पर नही उतरेगा!
फिर भी NASA ने Kalpana Chawla को इसकी जानकारी नही दी! इस बात का खुलासा मिशन कोलंबिया के Program Manager ने किया है! NASA ने इस बात को अंतरिक्ष यात्रियों ओर उनके परिवार से छुपाए रखा!
नासा के अधिकारी नहीं चाहते थ
Mission(मिशन) पर गये अंतरिक्ष यात्री अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हों को डर के साये में जिएं! उनकी बेहतरी के लिये ही NASA ने यह जानकारी राज़ रखी थी! कल्पना के पिता बताते है कि वह कभी आलस नहीं करती थी!
असफलता से घबराना उसके खून में नहीं था! वह जो ठान लेती उसे हर हाल में पूरा करके ही छोड़ती थी! आज Kalpana Chawla भले ही हमारे बीच नहीं हैं! लेकिन वह एक मिसाल के रूप में हमेशा के लिए हम सब के दिलों में ज़िंदा है!
और देखे – मैच जीत गए, कप्तान कर सकते हैं इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर, जाने कौन है ये दिग्गज…