बॉलीवुड की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि पनामा पेपर लीक मामले के चलते उनके ऊपर कार्यवाही की जा रहे हैं और उनकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ती हुई अब नजर भी आ रही है क्योंकि हाल ही में देश के प्रवर्तन निदेशालय ने ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेजकर मामले की पूछताछ करने के लिए अपने ऑफिस में बुलाया था! वही सोमवार को ऐश्वर्या राय बच्चन से करीब 7 घंटे तक की पूछताछ की गई है और खबर तो यह भी है कि इस पूछताछ के दौरान ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन से काफी ज्यादा सवाल जवाब किए हैं!
हालांकि खबर तो यह है कि सोमवार को ईडी ने ऐश्वर्या राय से करीब 7 घंटे तक की पूछताछ की है वही मालूम यह भी चला है कि इस दौरान 37 सवाल पूछे गए हैं और वही इस दौरान तीन बार तो ब्रेक भी लिया गया लेकिन सबसे ज्यादा जो सुर्खियों में सवाल रहे हैं वह यह है-
वह (ऐश्वर्या राय बच्चन) किस भाषा में जवाब देना चाहती हैं?
वह पहली कॉल पर दो बार क्यों नहीं आई?
2004 में उन्होंने जिस कंपनी को पचास हजार डॉलर में खरीदा था, उसे केवल पंद्रह सौ डॉलर में क्यों बेचा गया?
वह पहले कंपनी में निदेशक थीं, लेकिन बाद में वह इस कंपनी में शेयरधारक बन गईं।
उसने ऐसा क्यों किया और क्या आपको इसके लिए कानूनी सहमति मिली? आपको (ऐश्वर्या) इस कदम से कैसे फायदा हुआ?
मामला क्या है?
यह मामला 2016 में वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) द्वारा पनामा की लॉ फर्म मोसैक फोन्सेका के रिकॉर्ड की जांच से संबंधित है। ऐश्वर्या राय की मां कविता राय और उनके भाई आदित्य राय भी इस कंपनी से जुड़े थे। ऐश्वर्या और उनके परिवार के पास कंपनी के आधे से ज्यादा शेयर थे। ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन से शादी की, जिसके बाद कंपनी बंद हो गई।