सद्दाम की बेटी की फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, लोग नज़र नहीं हटा पा..

Sadam Hussain daughter social media: Iraq के पूर्व president Saddam Hussein का नाम किसने नहीं सुना होगा. एक time था जब Saddam Hussein पूरी दुनिया में popular हो गए थे. उन्होंने america को सीधे चुनौती दी थी लेकिन बाद में उनका खातमा भी दुनिया ने देखा. Saddam Hussein का जन्म 28 अप्रैल 1937 में बगदाद के एक छोटे से गांव में हुआ था. Saddam Hussein को अरब समाज के बड़े नेता के तौर पर जाना जाता था.

Sadam Hussain daughter social media

Sadam Hussain daughter social media

उनके बारे में कहा जाता है कि वो इतनी ख़ूबसूरत हैं

Sadam Hussain daughter social media

पश्चिमी देशों में उन्हें तानाशाह कहा जाता था लेकिन ये भी सच है कि Saddam Hussein ने जिस तरह से Iraq को संभाला था वो उनके अच्छे politics होने की निशानी थी. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं उनके परिवार के बारे में.

Sadam Hussain daughter social media

Saddam Hussein की बेटी बहुत सुन्दर हैं, उनके बारे में कहा जाता है कि वो इतनी ख़ूबसूरत हैं कि उनके आगे हूरें तक fail हैं. Saddam Hussein ने तो अपनी ज़िन्दगी politics और सत्ता के इर्द गिर्द जी वहीं उनके बच्चों ने अपनी ज़िन्दगी अपने ही तरह से जी.

चुनाव नाममात्र के होते थे जिसमें

Sadam Hussain daughter social media

Saddam Hussein की बेटी का जन्म 2 अक्टूबर, 1968 को हुआ था और सन 1983 में उनकी shadi Kamil Hussain Majid से हो गयी. उन पर भी कई किस्म के आरोप पश्चिमी शक्तियों ने लगाए लेकिन कोई भी साबित ना हो सका. Election नाममात्र के होते थे जिसमें Saddam Hussein ही जीतते थे.

Sadam Hussain daughter social media

Iraq में america ने आक्रमण कर दिया था जिस्क्के बाद Saddam Hussein को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें सज़ाए मौत हो गयी.

संयुक्त राष्ट्र के निशाने पर आ गए.

Sadam Hussain daughter social media

आपको बता दें कि Saddam Hussein का शासन विवादों में घिरा रहा था. उनके बारे में कहा जाता था कि वो शिया मुसलमानों के साथ ठीक व्यवहार नहीं करते थे. उन पर आरोप था कि उन्होंने 148 शिया मुसलमानों का नरसंहार करा दिया था. यही वजह थी कि वो United Nation के निशाने पर आ गए.

Sadam Hussain daughter social media

Saddam के समय में Iraq ने सामाजिक और politics तरक्की की थी लेकिन ये भी सच है कि Saddam के समय Iraq में democracy को लेकर बहुत काम नहीं हुआ.

Dapa Tradition Udaipur Mysteryअजीबो-गरीब प्रथा : इस गांव में शादी से पहले बच्चे पैदा करने की छूट, पूरा मामला सुनकर दिमाग हिल जाएगा !


——

loading…


About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …