Search number call details: आज के इस विशेष article में हम आपको कुछ ऐसी जानकारी बताने जा रहे हैं, जो आपको कभी ना कभी जरुर काम आ सकती है. दरअसल, कईं बार कुछ कारणों के चलते हमे किसी व्यक्ति के mobile की call details निकलवानी पड़ती है. ऐसे में वह call details हासिल करने में हमें कईं पापड़ बेलने पड़ते हैं.
Search number call details
कॉल डिटेल निकालना:
जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि science दिनों दिन उन्नति की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है. ऐसे में अगर बात आज के समय की करें तो अब हर चीज़ का समाधान online उपलब्ध हो गया है.
बदलते युग के साथ साथ तकनीकी department भी काफी विकसित हो गया है. शायद इसी लिए आज के time को digital time कहा जाता है.
कॉल डिटेल्स शो:
ये app आपको एक ही click में किसी की भी call details show कर देगा. आपको हम बता दें कि इस app की मदद से आप किसी भी व्यक्ति की पिछले 7 से 30 दिनों तक का call प्राप्त कर सकते हैं.
आपको ये सारी जानकारी PDF format में mail के जरिए मिलेगी. दरअसल, आप जिस email का address उस app में register करेंगे, वही पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
APP के डाउनलोड:
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सी app है और आपको कहाँ मिलेगी? तो दोस्तों आपको हम बता दें कि इस app को download करना भी बेहद आसान है. इसके लिए अगर आप android मोबाइल user हैं.
तो आपको फोन में मौजूद google play store खोलना होगा. ये app आपको यहाँ बिलकुल free मिलेगा. app के download करते ही ये आपसे access permission मांगेगा. आपको वह permission इनेबल करनी होंगी.
Mubble App:
दरअसल इस app का नाम Mubble App है. इस app का साइज़ मात्र 4.49MB है. इस app को Recharge Plans & Prepaid Bill भी कहा जाता है. ये app android 4.2 से लेकर बाकी सभी android में काम करता है.
app के developer के अनुसार आप इस app की मदद से Airtel, Vodafone, Idea, JIO, BSNL, Aircel, Reliance, Docomo और बाकी अन्य network operator के numbers की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत में बढ़ रहा बिना मोज़े के जूते पहनने का फैसन, लेकिन हो जाए सावधान..