पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने किया वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान..

Pakistan cricket team player announce retirement: कुछ दिन पहले ही AB De Villiers ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया था। अब इसी बीच Pakistan के Star बल्लेबाज शोएब मलिक ने भी अपने संन्यास की घोषणा का ऐलान कर दिया है। All-rounder शोएब मलिक ने बताया कि 2019 World Cup के बाद वो ODI Cricket से संन्यास ले लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि Fitness के मुताबिक वो T20 Format में खेलना जारी रखेंगे।

Pakistan cricket team player announce retirement

Pakistan cricket team player announce retirement

2019 वर्ल्ड कप वनडे में मेरा आखिरी इवेंट होगा

Pakistan cricket team player announce retirement

शोएब मलिक ने Pakistan के लिए ODI Cricket में 1999 में debuted किया था। शोएब मलिक ने कहा, ‘2019 World Cup One Day में मेरा आखिरी Event होगा। मैं अगर Fit रहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करता रहता हूं तो T20 Cricket खेलना जारी रखूंगा।’

पाकिस्तान के लिए 56 मैचों में कप्तानी की है

Pakistan cricket team player announce retirement

भारतीय tennis star Sania Mirza के पति शोएब ने 35.22 की औसत से 6975 रन बनाए हैं, जिसमें 9 centuries और 51 half-centuries शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 38.66 के औसत से 154 Wicket लिए हैं।

Pakistan cricket team player announce retirement

शोएब ने सभी Format मिलाकर Pakistan के लिए 56 Matchs में कप्तानी की है, जिसमें से Team को 36 में जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा।

कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है

Pakistan cricket team player announce retirement

शोएब ने बताया, ‘अगर आपने अपनी Life में कोई लक्ष्य बनाया हो तो उसके पीछे आप भागते रहते हो। हम दो बड़े Event (2009 टी20 World Cup, 2017 Champions Trophy) जीत चुके हैं, बस अब 50 Over World Cup जीतना बाकी है।

Pakistan cricket team player announce retirement

यही एक चीज है जो मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है।’ मलिक ने 2015 में Test Career को अलविदा कह दिया था। England के खिलाफ 245 रनों की यादगार पारी खेलने के बाद शोएब ने Test Cricket से संन्यास लिया था।

IPL final 2018 fixing exposedIPL के फाइनल में हुई थी बड़ी जालसाजी, कई बड़े चेहरे थें शामिल..

 

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …