Interpol issue red corner nirav modi cbi: PNB महाघोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ शुक्रवार को Red Corner Notice जारी किया जा सकता है.
आपको बता दें कि International Agency 2 billion dollor (करीब 13 thousand crore रुपये) के घोटाले की जांच कर रही CBI की तरफ से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों से सहमत है. सूत्रों के अनुसार CBI ने Interpol को जो दस्तावेज मुहैया कराए हैं.
Interpol issue red corner nirav modi cbi
अंतिम चरण में पहुंची रेड कार्नर नोटिस की प्रक्रिया
सूत्रों ने कहा कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है और Red Corner Notice शुक्रवार रात में या अगले हफ्ते की शुरुआत में जारी हो सकता है, बशर्ते अंतिम समय में कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा जाए. सरकार में मौजूद सूत्रों ने कहा कि नीरव मोदी के कई pasport के मुद्दे पर चर्चा के लिये विदेश मंत्रालय, CBI और अन्य जांच agencies की बैठक भी हो सकती है.
इंटरपोल से सीबीआई ने किया अनुरोध
इससे पहले CBI की ओर से Interpol को एक Red Corner नोट Notice जारी करने के लिए अनुरोध किया गया. Indian Express में प्रकाशित खबर के अनुसार Red Corner Notice जारी करने के लिए CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जो कागजात तैयार किए गए थे उनमें नीरव मोदी के नाम में अंतर था. समय रहते इस गलती को ठीक कर लिया गया.
नाम की गलती में सुधार किया गया
CBI की ओर से Interpol में आवेदन के लिए जो कागजात तैयार किए गए थे उनमें नीरव दीपक केशवलाल मोदी नाम था. वहीं ED की ओर से तैयार किए गए कागजातों में नीरव केशवलाल दीपक मोदी नाम दर्ज था.
इन agencies की ओर से तैयार कागजातों में नाम के अंतर के कारण नीरव मोदी को देश वापस लाने के प्रयास में काफी समय लग सकता था.