मूवी के दौरान ऐसे बहुत से स्टार हैं। जिनको जोखिम उठाना पड़ा और कई बार उनको गंभीर रुप से चोटें भी आई हैं। एक अभिनेता होने के नाते उनका चेहरा उनकी आजीविका के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। शाहिद कपूर को एक फिल्म की ट्रेनिंग के दौरान उनके चेहरे पर कुछ इंजरी आई थी। चलिए जानते हैं पूरी कहानी के बारे में।
बॉलीवुड फिल्म जर्सी में अपनी भूमिका को निभाने के दौरान शाहिद कपूर को एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में एक ट्रेनिंग से गुजरना था। इस किरदार के लिए अभिनेता अपना खूब पसीना भी बहाया था। यहां तक की शाहिद कपूर ने पूरे टाइम बैट बॉल के साथ फील्ड में ट्रेनिंग भी ले ली थी ।इस समय उनको हल्की चोटें भी आई ।और वो इस कदर इंजर्ड हो गए कि उनके होठों पर 25 टांके लगे थे।
जी हां जैसा कि आप सभी को पता होगा की एक अभिनेता का चेहरा ही सब कुछ होता है ।शाहिद कपूर को फिल्म जर्सी के दौरान एक इंजरी का सामना करना पड़ा ।वह फिल्म जर्सी की ट्रेनिंग के समय वह प्रैक्टिस ही कर रहे होते हैं तभी उनके चेहरे पर सीधा बॉल लग गई और उनका होठ कट गया था।
शाहिद कपूर ने फिल्म कैरेक्टर को रियलिस्टिक बनाने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली थी। इसका वीडियो उन्होंने अभी हाल में ही शेयर किया है ,जिसमें वह एक क्रिकेटर की भूमिका अदा करते हुए, अपनी ट्रेनिंग की दिनचर्या को दिखा रहे। शाहिद ने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ यूं लिखा’ ये मेरा खून ही है’#JerseyOfDreams।’
बेहद प्रॉमसिंग है फिल्म जर्सी का ट्रेलर
शाहिद कपूर की इस फिल्म यानी कि जर्सी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि कैसे शाहिद कपूर का किरदार अपने बेटे को जन्मदिन के गिफ्ट में जर्सी देने के लिए कैसे मैदान की ओर रुख करता है। 2 मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया गया कि शाहिद एक बेरोजगार युवा है ,और उनका बेटा जर्सी की डिमांड कर बैठता है।
शाहिद कपूर का अतीत सामने आने लगता है ।वह एक क्रिकेटर रह चुके हैं। लेकिन इन्होंने इस खेल को छोड़ दिया था। बेटे की चाहत को पूरा करने के लिए वह असिस्टेंट कोर्स की नौकरी करने लगते हैं, और बाद में फिर मैदान की ओर वापसी करते हैं ।जर्सी फिल्म 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होने को है। इस फिल्म को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है।फिल्म में शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी अहम रोल में दिखाई देगे।