विश्व में कई ऐसे मशहूर उद्योगपति हैं जिन्हें हम देखकर आज भी उनके जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं. आज हम आपको इसलिए के माध्यम से ऐसे ही कुछ मशहूर उद्योगपतियों के निजी जीवन के बारे में बताना जा रहे हैं जिनसे आप काफी प्रेरणा ले सकते हैं.
रतन टाटा
इस कड़ी में पहला नाम आता है टाटा इंडस्ट्रीज के मालिक और मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा का. हम आपको बता दें कि रतन टाटा भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपने दान देने के व्यवहार के कारण भी काफी मशहूर है. रतन टाटा के शुरुआती जीवन की बात करें तो इन्होंने एक स्टील कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर भी काम किया है. खबरों की मानें तो रतन टाटा को जब पहली कंपनी ने जॉब ऑफर की थी तो उनके पास रिज्यूम तक नहीं था.
बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को आज पूरी दुनिया उनके स्वभाव और बिजनेस के तरीकों के कारण जानती है हम आपको बता दें कि बचपन से ही इनका स्वभाव कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की तरफ था लेकिन या कोडिंग खूब किया करते थे. हम आपको बता दें कि बिल गेट्स ने मात्र 15 वर्ष की आयु में $20,000 कमाए थे जो उनकी पहली कमाई थी.
स्टीव जॉब्स
एप्पल के संस्थापक रहे दिवंगत स्टीव जॉब्स को आज कौन नहीं जानता है हम आपको बता दें कि स्टीव जॉब्स को कॉलेज से भी निकाला जा चुका था और अपने करियर के शुरुआती दिनों में या असेंबली लाइन में वर्कर थे. आपको बता दें कि अपने जीवन के शुरुआती दिनों में वीडियो गेम्स बनाने का काम करते थे.
मार्क जुकरबर्ग
यह शख्स है जिसने पूरी दुनिया को एक सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक दूसरे से जोड़ दिया. हम आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग को ही फेसबुक का संस्थापक कहा जाता है. अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में इन्होंने सबसे पहले म्यूजिक प्लेयर बनाया था जिसका नाम था Synapse Media Player.
जैफ बेजॉस
अमेजॉन के संस्थापक जैफ बेजॉस ने अपने करियर की शुरुआत बर्गर बनाने से की थी. हम आपको बता दें कि जेफ Mcdonald मे कुक रह चुके हैं. आज एक बर्गर बनाने वाला व्यक्ति 10 मिनट में 106 किलोमीटर का अंतरिक्ष का सफर तय करता है.
एलन मस्क
युवाओं के बीच इस समय सबसे लोकप्रिय उद्योगपतियों में से एक मस्क पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. आपको बता दें कि टेस्ला कंपनी के सीईओ अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में वीडियो गेम बेचते थे. और एक समय में यह नौकरी करने की चाहत रखते थे..