रिलीज के बाद सामने आई सलमान की रेस-3 की ऐसी वीडियो, जिसने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया …

Race-3 Full movie analysis: रिलीज के बाद सामने आई सलमान की रेस-3 की ऐसी वीडियो, जिसने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया … सलमान की Race-3 पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

race-3 trailer release salman khan

एक ओर ये Movie इस साल की सबसे बड़ी Opener बन गई है, तो वहीं दूसरी ओर दर्शक अलग-अलग तरह से Social Media पर इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं.

Race-3 Full movie analysis-

रेस-3 के Trailer पर तो पहले ही कई Spoof बन चुके हैं, लेकिन अब फिल्म के सीन्स पर भी दर्शक Funny Video शेयर कर रहे हैं. एक दर्शक ने फिल्म को फालूदा बताया तो दूसरे का कहना है कि ये इस ग्रह की सबसे खराब Movie है.

https://twitter.com/IamSRKsFanBoy/status/1007926114659028992

सलमान के Action Scene का भी मजाक बनाया जा रहा है. एक लड़का फिल्म में दिखाए Salman khan की तरह ऊंचाई से कूदता है और जमीन पर गिरकर चित्त हो जाता है. वहीं अन्य वीडियो में दूसरा लड़का Stunt करते वक्त पानी में गिर जाता है.

https://twitter.com/Rohitswarrior_/status/1007485249498935296

एक User ने लिखा है कि रेस 3 से बेहतर सलमान की Tubelight है, वहीं अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि मोदी का Fitness मंत्र इससे ज्यादा एंटरटेनिंग है.

बता दें कि फिल्म का Budget लगभग लगभग 150 करोड़ है. एक News paper की खबर के मुताबिक़, फिल्म ने काफी पैसा रिलीज से पहले ही कमा लिया है जिसमें से 130 करोड़ के Satellite राइट्स बेचे गए हैं.

और देखें – ओवैसी भी हुआ मोदी जी का दीवाना, इस मामले में दिया मोदी जी का समर्थन

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …