साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने विलेन के किरदार से एक अलग पहचान बना चुके सबके चहेते प्रकाश राज ने कुछ ऐसा कर दिया है कि अब लोग उन्हें रियल लाइफ हीरो कह रहे हैं.
हम आपको बता दें कि प्रकाश नहीं एक अनाज दलित लड़की की मदद की है जिसे लेकर हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है. आपको बता दें कि यह लड़की यूके जाकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करनी चाहती थी जिसे पूरा करने प्रकाश राज ने उसकी मदद की है.
गौरतलब है कि प्रकाश राज ने फिल्मों में शानदार प्रदर्शन के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है . लोगों के बीच उन्हें दमदार एक्टिंग के कारण जाना जाता है. नवीन मोहम्मद अली ने प्रकाश राज और लड़की की फोटो शेयर करते लिखा ‘धन्यवाद और प्रकाश राज को सलाम. उन्होंने का नात गरीब मेधावी दलित लड़की श्रीचंदन की आर्थिक मदद की . ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में उसका एडमिशन कराया उसके मास्टर की पढ़ाई पूरी कराई. और उसे वहां नौकरी खोजने के लिए फंड दिया है, किसी के जीवन में बदलाव लाने के लिए थैंक्स सर.
आपको बता दें कि नवीन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रकाश ने लिखा कि इस तरफ मेरा ध्यान ले जाने के लिए आपका भी धन्यवाद. यह खुशी की बात है जब कई हाथ एक साथ मिलकर बदलाव लाते. सशक्त बनाने की खुशी. हम आपको बता दें कि प्रकाश राज के इस कमेंट का और उनके इस काम का उनके फैन समेत तमाम सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें श्री चंदना की यह चाहत थी कि वह ब्रिटेन में जा कर पढ़ाई करें लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्हें अपना सपना मुश्किल लग रहा था. श्रीचंदना के पिता का साया उसके उसके सिर पर से बचपन में उठ गया था .तमिल डायरेक्टर मोहम्मद ने जब यह यह कहानी प्रकाश राज को सुनाई उन्होंने उस लड़की की पूरी मदद की.