Petrol Rate Decrease: आप सब लोगो को बधाई हो, इस राज्य ने 100 गुना सस्ता किया डीज़ल और पेट्रोल ! इन दिनों कच्चे तेल (Crude Oil) का दाम भले ही कुछ कम हुआ हो, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीज़ल का दाम अंगद के पांव की तरह जमा हुआ है! कल News आई थी कि लोगों के त्राहिमाम के जवाब में Indian Oil ने पेट्रोल का दाम घटा दिया है और वो भी 1 पैसे!
Petrol Rate Decrease-
किसी राज्य (State) ने किया ये कारनामा –
केरल ने Petrol और Diesel के भाव में इंडियन ऑइल जिसका मालिकाना हक भारत सरकार के पास है की तुलना में 100 गुना कटौती की है! पूरे 1 रुपए की! और ये Discount डीज़ल पर भी मिलेगी! राज्य सरकार ने अपने हिस्से के टैक्स में कटौती करके इस छूट का जुगाड़ किया है! ये Discount जून से लागू होगी!
कच्चा तेल (Crude Oil) सस्ता हुआ है कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत गिरी है! 29 मई, 2018 को एक Berrel की कीमत 75.54 अमेरिकी Dollar थी! जबकि पहले इसकी कीमत 80 Dollar प्रति बैरल थी! पिछले weeks सऊदी ने तेल उत्पादन बढ़ाने का वादा किया था! पिछले हफ्ते का वादा इस Week रंग दिखा रहा है!
और देखें – अगर आप चलाते है फेसबुक और व्हाट्सएप्प तो अब देने होंगे रोज पैसे, सरकार ने लगा दिया गया टैक्स !